बेतिया : एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना से पूरी दुनिया लड़ रही है और उससे बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय किये जा रहें है. वहीं दूसरी ओर जिले के रामनगर प्रखंड के जोगिया पंचायत की महिलाएं कोरोना वायरस को भगाने के लिए पूजा पाठ करने में लगी है. इन महिलाओं का कहना है कि हम कोरोना मइया की पूजा कर रहे है. इस पूजा से कोरोना मइया अपने घर चली जाएंगी. जिससे कोरोना वायरस जड़ से खत्म हो जाएगा.
'भाग जायेगा कोरोना वायरस'
रामनगर प्रखंड के जोगिया पंचायत में शुक्रवार को गांव की महिलाएं खुले में जाकर पूजा कर कोरोना वायरस को भगा रहा थी. इन महिलाओं की मानें तो कोरोना मइया एक देवी है, जो सबसे नाराज हो गई है. जिस कारण यह संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में अगर कोरोना मइया की पूजा की जायेगी, तो कोरोना वायरस भाग जायेगा और हम सभी कोरोना महामारी से बच सकते है.
कोरोना महामारी से लड़ रही है पूरी दुनिया
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरी दुनिया लड़ रही है. सभी दुनिया इस महामारी की वैक्सीन तैयार करने में लगी है. ऐसे में रामनगर के इस गांव में महिलाएं कोरोना मइया के नाम पर पूजा कर रही है. जिससे हर तरफ अंधविश्वास फैलता जा रहा है. जिसकी बानगी बेतिया जिला के कई प्रखंडों में देखने और सुनने को मिल रही है.