बेतिया: जिले के लौरिया में 12 मई को हुए मारपीट में 62 वर्षीय राजेंद्र मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा था. इलाज के दौरान राजेंद्र मिश्रा की मौत 15 मई को हो गई. लेकिन अभी तक पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिसको लेकर मृतक की पत्नी अपने बेटों के साथ पति के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से गुहार लगा रही हैं.
बेटे को मारने की धमकी
लौरिया निवासी विनीता देवी अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए अपने बेटों के साथ एसपी कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. विनीता देवी का कहना है कि उनके पति की मारपीट कर हत्या कर दी गई और हत्यारे सरेआम घूम रहे हैं. अब बेटे को भी मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है.
एसपी को दिया आवेदन
विनीता देवी ने कहा कि इसको लेकर एसपी को आवेदन भी दे चुके हैं. लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और अपराधी खुलेआम उनके घर पर जाकर धमकी दे रहे हैं. जिससे पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है.
जमीनी विवाद में मारपीट
बता दें 12 मई को बेलवा मोड़ लौरिया थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें 62 वर्षीय राजेंद्र मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा था. इलाज के दौरान 15 मई को उनकी मौत हो गई. जिसके बाद लौरिया थाने में कांड संख्या 53/ 20 दर्ज की गई. लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई. ऐसे में परिवार डरा हुआ है. उनका कहना है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिसको लेकर उनका परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है.