ETV Bharat / state

बेतिया: कोरोना को किक मारती महिला फुटबॉल खिलाड़ी, घर को ही बना लिया प्रैक्टिस सेट

नरकटियागंज की महिला फुटबॉल खिलाड़ी इस लॉकडाउन में भी हार नहीं मानी हैं. ये खिलाड़ियां अपने हौसले के बल पर ही लॉकडाउन का पूरा पालन कर अपने घर पर निरंतर खेल का अभ्यास कर रही हैं.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : May 14, 2020, 8:41 PM IST

बेतिया: पूरा देश इस समय कोरोना संक्रमण के खतरे से जूझ रहा है और इससे उबरने की कोशिश भी कर रहा है. इसे लेकर 17 मई तक देश में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन का असर हर क्षेत्र पर हुआ है. आम से खास तक सभी की दिनचर्या को लॉकडाउन ने बदल डाला है. पहले दफ्तर से लेकर बाजार और फिर खेल मैदान में भी इसका असर देखा जा रहा है.

लॉकडाउन में खिलाड़ियों को हो रही दिक्कत
नरकटियागंज के हाई स्कूल में स्थित खेल मैदान में इन दिनों सन्नाटा छाया हुआ है. लॉकडाउन के पहले यहां सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आती थीं. आज सभी खिलाड़ी लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए अपने घर में सिमट गई है. लेकिन उन्होंने अपने खेल के जुनून को कम नहीं होने दिया है. यह खेल मैदान में नहीं पहुंच सकती. इसलिए किसी ने अपने घर को प्रैक्टिस सेट बना लिया है तो किसी ने घर के बाहर और बरामदे को खेल का मैदान बना लिया.

bettiah
घर पर ही मैच की प्रैक्टिस करती खिलाड़ियां

घर पर कर रहीं प्रैक्टिस
ये फुटबॉल खिलाड़ी कई राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं और जीत भी हासिल कर चुकी हैं. इस लॉकडाउन में सभी खिलाड़ी अपने घर पर ही प्रैक्टिस में लगी है. उन्हें उम्मीद है कि स्थिति समान होते ही वे एक बार फिर मैदान में दिखने लगेंगी. उनका कहना है कि खिलाड़ियों के लिए प्रतिदिन प्रैक्टिस आवश्यक होती है. इसके लिए प्रशिक्षक का साथ में होना भी जरूरी है. लेकिन परिस्थितियां अभी ऐसी नहीं है. घर पर संसाधन का अभाव है. बिना मैदान के आउटडोर खेल का अभ्यास संभव नहीं है फिर भी वर्तमान परिस्थिति में घर पर अभ्यास मजबूरी है.

बेतिया: पूरा देश इस समय कोरोना संक्रमण के खतरे से जूझ रहा है और इससे उबरने की कोशिश भी कर रहा है. इसे लेकर 17 मई तक देश में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन का असर हर क्षेत्र पर हुआ है. आम से खास तक सभी की दिनचर्या को लॉकडाउन ने बदल डाला है. पहले दफ्तर से लेकर बाजार और फिर खेल मैदान में भी इसका असर देखा जा रहा है.

लॉकडाउन में खिलाड़ियों को हो रही दिक्कत
नरकटियागंज के हाई स्कूल में स्थित खेल मैदान में इन दिनों सन्नाटा छाया हुआ है. लॉकडाउन के पहले यहां सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आती थीं. आज सभी खिलाड़ी लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए अपने घर में सिमट गई है. लेकिन उन्होंने अपने खेल के जुनून को कम नहीं होने दिया है. यह खेल मैदान में नहीं पहुंच सकती. इसलिए किसी ने अपने घर को प्रैक्टिस सेट बना लिया है तो किसी ने घर के बाहर और बरामदे को खेल का मैदान बना लिया.

bettiah
घर पर ही मैच की प्रैक्टिस करती खिलाड़ियां

घर पर कर रहीं प्रैक्टिस
ये फुटबॉल खिलाड़ी कई राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं और जीत भी हासिल कर चुकी हैं. इस लॉकडाउन में सभी खिलाड़ी अपने घर पर ही प्रैक्टिस में लगी है. उन्हें उम्मीद है कि स्थिति समान होते ही वे एक बार फिर मैदान में दिखने लगेंगी. उनका कहना है कि खिलाड़ियों के लिए प्रतिदिन प्रैक्टिस आवश्यक होती है. इसके लिए प्रशिक्षक का साथ में होना भी जरूरी है. लेकिन परिस्थितियां अभी ऐसी नहीं है. घर पर संसाधन का अभाव है. बिना मैदान के आउटडोर खेल का अभ्यास संभव नहीं है फिर भी वर्तमान परिस्थिति में घर पर अभ्यास मजबूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.