बेतिया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव में नवविवाहिता 20 वर्षीय पूजा देवी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: किराये के मकान में रह रही महिला ने फांसी लगाकर दी जान
दिसंबर में हुई थी शादी
मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना अंतर्गत पानापुर निवासी सेवक साह की पुत्री पूजा की शादी विगत वर्ष दिसंबर माह में बैजनाथपुर के सतेंद्र साह से हुई थी. मृतिका की मां भूली देवी ने बताया कि उसका दामाद सत्येंद्र करीब 15 दिन पहले मजदूरी करने केरल में गया था.
ससुराल में उसकी पुत्री बूढ़ी सास और ननद के साथ रहती थी. परिजनों ने बताया की दोपहर पूजा की बातचीत अपने पति से हुई. घर में सब कुछ सामान्य था. रात में साड़ी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: छपरा: युवक ने हाजत में की आत्महत्या, पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ित करने का आरोप
"सूचना पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो, परिजनों ने शव को नीचे उतार दिया था. परिजन फिलहाल घटना के बाबत कुछ नहीं बता पा रहे हैं. परिजनों ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है. इस मामले में यूडी केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है"- उग्रनाथ झा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष