बेतिया: जिले के लाल बाजार में रहने वाली सोनल पोद्दार अपनी बच्ची के साथ अफ्रीका से वतन वापसी कर चुकी हैं. ईटीवी भारत ने उनकी वापसी के लिए खबर को प्राथमिकता के साथ चलाया था. वहीं, उन्होंने पीएम मोदी, विदेश मंत्रालय और ईटीवी को इस बाबत धन्यवाद भी दिया है. लेकिन उनकी आंखों में पति वियोग के आंसू अभी भी छलक रहे हैं. इसके लिए वो भारत सरकार से उन्हें न्याय दिलाने की अपील कर रही हैं.
बीते, 12 अगस्त को ईटीवी भारत ने सोनल के अफ्रीका से भेजे गए वीडियो के आधार पर खबर को प्राथमिकता देते हुए, उनके मामले को सार्वजनिक किया था. इसके बाद विदेश मंत्रालय ने खबर पर संज्ञान में लेते हुए सोनल पद्दार और उनकी बेटी की वतन वापसी करायी है. मगर उनके पति अभी भी पश्चिमी अफ्रीका में फंसे हैं.
क्या है पूरा मामला
ईटीवी भारत के पास 12 अगस्त को सोनल पोद्दार का एक वीडियो आया. इस वीडियो में सोनल ने पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी को याद करते हुए कहा था कि वो अपनी मासूम बच्ची के साथ पश्चिमी अफ्रीका में फंसी हुई हैं. यहां उनके एक निजी कंपनी में कार्यरत उनके पति निशांत पोद्दार के ऊपर चोरी का आरोप लगा उन्हें जेल में बंद कर दिया गया है.
ये रही ईटीवी भारत की खबर- अफ्रीका में फंसे परिवार ने सुषमा स्वराज को किया याद, सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार
सोनल ने बताया था कि स्थानीय पुलिस ने उनका वीजा और पासपोर्ट जब्त कर लिया था. इस कारण वो वतन वापसी नहीं कर पा रही हैं. ऐसे में आर्थिक तंगी के कारण वो और उनकी बेटी दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. इसके बाद सरकार ने सोनल की वतन वापसी करा दी.
मेरे पति को वापस ला दो- सोनल
आंखों में आंसू और गोद में मासूम बेटी लिए सोनल अफ्रीका की दास्तां सुनाते-सुनाते बिलख उठती हैं. सोनल का कहना है कि उनके पति पर फर्जी आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि सरकार उनके पति को न्याय दिलाए. वहीं, निशांत पोद्दार के बूढ़े पिता ने भी ईटीवी भारत के माध्यम से बेटे की वापसी के लिए भारत सरकार से अपनी बात रखी है.
विदेशी जेलों में बंद हैं 8,189 भारतीय- रिपोर्ट
हाल ही में विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने बताया था कि विदेश की जेलों में करीब आठ हजार भारतीय बंद हैं. 8 हजार 189 भारतीय कैदी दुनिया की अलग-अलग जेलों में बंद हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से यह भी बात सामने आयी थी कि सऊदी अरब में सबसे ज्यादा 1 हजार 811 भारतीय कैदी बंद हैं. इसके बाद यूएई में 1 हजार 392 और नेपाल की जेल में 1 हजार 160 कैदी बंद हैं.