ETV Bharat / state

बगहा में दहेज के लिए महिला की हत्या, आरोपी ससुराल वाले फरार - ETV BIHAR NEWS Update

बगहा में होली के दिन ही एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मायके की संपत्ति के लिए विवाहिता (Woman Murdered for Dowry in Bagaha) को हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं आरोपी ससुराल वाले घटना के बाद फरार हो गए. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

दहेज के लिए महिला की हत्या
दहेज के लिए महिला की हत्या
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 12:13 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार में दहेज को लेकर हत्या के मामले लगातार बढ़ (Dowry cases In Bihar) रहे हैं. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा का है. जहां दहेज दानवों ने एक (Crime In Bagaha) महिला की हत्या कर दी. महिला का शव घर में पंखे से लटकाता मिला है. वहीं घटना के बाद आरोपी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- शब-ए-बारात पर विदाई के लिए पहुंचे पिता को मिली बेटी की लाश, ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

बगहा में दहेज के लिए महिला की हत्या: जहां एक तरफ लोग होली के जश्न में डूबे हैं. वहीं मेहुड़ा पंचायत के परसा में एक महिला की दहेज को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार को महिला के परिजनों को सूचना मिली कि उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की. जब परिजन देर रात महिला के ससुराल पहुंचे तो उन्हें महिला का पंखे से लटकता हुआ शव मिला. जिसके बाद उन्होंने नगर थाना घटना की जानकारी दी. परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है.

मायके की संपत्ति को लेकर महिला की हत्या: मृत अर्चना देवी के 7 वर्षीय बच्चे और उसके माता-पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई. हालांकि ससुराल पक्ष के लोग घटना के बाद से ही घर छोड़ कर फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अर्चना के चाचा ने कहा कि उसका कोई भाई नहीं था वो सिर्फ तीन बहने हैं. इसी को लेकर उसके पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर ससुराल वाले हमेशा अर्चना के साथ मारपीट करते थे. जबकि उसके हिस्से की जमीन दामाद को दे दिया गया था लेकिन अन्य संपत्तियों में हिस्सेदारी को ससुराल वालों ने अर्चना को मारकर पंखे से लटका दिया और आत्महत्या करने की अफवाह फैला दी.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: दहेज के लिए पहले विवाहिता की हत्या, फिर शव को जला दिया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार में दहेज को लेकर हत्या के मामले लगातार बढ़ (Dowry cases In Bihar) रहे हैं. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा का है. जहां दहेज दानवों ने एक (Crime In Bagaha) महिला की हत्या कर दी. महिला का शव घर में पंखे से लटकाता मिला है. वहीं घटना के बाद आरोपी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- शब-ए-बारात पर विदाई के लिए पहुंचे पिता को मिली बेटी की लाश, ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

बगहा में दहेज के लिए महिला की हत्या: जहां एक तरफ लोग होली के जश्न में डूबे हैं. वहीं मेहुड़ा पंचायत के परसा में एक महिला की दहेज को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार को महिला के परिजनों को सूचना मिली कि उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की. जब परिजन देर रात महिला के ससुराल पहुंचे तो उन्हें महिला का पंखे से लटकता हुआ शव मिला. जिसके बाद उन्होंने नगर थाना घटना की जानकारी दी. परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है.

मायके की संपत्ति को लेकर महिला की हत्या: मृत अर्चना देवी के 7 वर्षीय बच्चे और उसके माता-पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई. हालांकि ससुराल पक्ष के लोग घटना के बाद से ही घर छोड़ कर फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अर्चना के चाचा ने कहा कि उसका कोई भाई नहीं था वो सिर्फ तीन बहने हैं. इसी को लेकर उसके पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर ससुराल वाले हमेशा अर्चना के साथ मारपीट करते थे. जबकि उसके हिस्से की जमीन दामाद को दे दिया गया था लेकिन अन्य संपत्तियों में हिस्सेदारी को ससुराल वालों ने अर्चना को मारकर पंखे से लटका दिया और आत्महत्या करने की अफवाह फैला दी.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: दहेज के लिए पहले विवाहिता की हत्या, फिर शव को जला दिया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.