पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार के बगहा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Woman dies in Bagaha ) हो गयी. मृतक के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, घटना के बाद मृतक के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी. घटना वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र (Valmikinagar Police Station Area) की है.
ये भी पढ़ें- बगहा: घर में फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: जानकारी के मुताबिक, वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में एक विधवा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतक के पति की दो माह पहले मौत हो गयी थी. महिला ससुराल में रह रही थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने उसके ससुर पर नाजायज संबंध के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अवैध संबंध में विफल होने पर ससुर ने ही उसकी हत्या कर दी.
ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप: वहीं, मायके पक्ष के लोगों ने ससुर पर आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक ने मंगलवार की शाम फोन किया था. फोन पर उसने बताया था कि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. इसके साथ ही ससुर उसके साथ नाजायज रिश्ता बनाना चाहते हैं. मना करने पर उसके साथ मारपीट की जा रही है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, दादा का आरोप- पीट-पीट कर हुई है हत्या
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP