ETV Bharat / state

Bettiah News: बेतिया में जमीन विवाद में महिला की हत्या, दबंगों ने घर में घुसकर पीटा

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 10:47 PM IST

बेतिया के अहवर शेख वार्ड नंबर तीन में जमीन विवाद में महिला को पीट-पीटकर मौत (Woman beaten to death in land dispute in Bettiah) के घाट उतार दिया गया है. जिस वक्त महिला की पिटाई की गई, उस समय उसके घर के सभी लोग जमीन विवाद मामले में ही पुलिस निरीक्षक के पास गवाही देने गए थे. पाटीदारों ने घर में घुसकर महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

बेतियाः बिहार के बेतिया में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या (Woman beaten to death in land dispute) की गई है. परिवार के सदस्य जमीन विवाद मामले में बेतिया पुलिस निरीक्षक के पास गवाही देने आए थे. इसी दौरान पाटीदार घर में घुसकर मौजूद महिला को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख वार्ड नंबर 3 की है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया में महिला की संदिग्ध मौत, पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

पाटीदारों ने घर में घुसकर पीटाः बताया जाता है कि पूर्व से चल रहे जमीन विवाद में पाटीदारों ने घर में घुसकर महिला के साथ मार पीट की थी. महिला को इतनी बुरी तरह से पीटा गया की उसकी वहीं मौत हो गई. मृत महिला की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख वार्ड 3 के निवासी रामलगन शर्मा की 35 वर्षीय पत्नी शिवमति देवी के रूप में हुई है. जिस जमीन विवाद को लेकर पूरे घर के सदस्य बेतिया पुलिस निरीक्षक के पास गवाही देने पहुंचे हुए थे. उसी विवाद में दबंग पाटीदारों ने घर में घुसकर महिला की पिटाई की है.

जीएमसीएच में महिला को मृत घोषित कीः परिजनों को इसकी सूचना मिली आनन-फानन में पिटाई के बाद महिला को अधमरी हालत में बेतिया जीएमसीएस में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि लगातार वह लोग थाना का चक्कर काट रहे थे. लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता था. पुलिस को सूचना देने के बाद भी अब तक पुलिस की कोई कार्रवाई नजर नहीं आई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मझौलिया पुलिस बेतिया जीएमसीएच पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बेतियाः बिहार के बेतिया में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या (Woman beaten to death in land dispute) की गई है. परिवार के सदस्य जमीन विवाद मामले में बेतिया पुलिस निरीक्षक के पास गवाही देने आए थे. इसी दौरान पाटीदार घर में घुसकर मौजूद महिला को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख वार्ड नंबर 3 की है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया में महिला की संदिग्ध मौत, पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

पाटीदारों ने घर में घुसकर पीटाः बताया जाता है कि पूर्व से चल रहे जमीन विवाद में पाटीदारों ने घर में घुसकर महिला के साथ मार पीट की थी. महिला को इतनी बुरी तरह से पीटा गया की उसकी वहीं मौत हो गई. मृत महिला की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख वार्ड 3 के निवासी रामलगन शर्मा की 35 वर्षीय पत्नी शिवमति देवी के रूप में हुई है. जिस जमीन विवाद को लेकर पूरे घर के सदस्य बेतिया पुलिस निरीक्षक के पास गवाही देने पहुंचे हुए थे. उसी विवाद में दबंग पाटीदारों ने घर में घुसकर महिला की पिटाई की है.

जीएमसीएच में महिला को मृत घोषित कीः परिजनों को इसकी सूचना मिली आनन-फानन में पिटाई के बाद महिला को अधमरी हालत में बेतिया जीएमसीएस में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि लगातार वह लोग थाना का चक्कर काट रहे थे. लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता था. पुलिस को सूचना देने के बाद भी अब तक पुलिस की कोई कार्रवाई नजर नहीं आई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मझौलिया पुलिस बेतिया जीएमसीएच पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.