बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में दोपहर डेढ़ बजे से बिहार कैबिनेट की बैठक शुरू होने वाली है. इस बैठक को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम (Security Arrangements For Cabinet Meeting) किए गए हैं. जिले के हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल लगाए गए हैं. सड़क से कटने वाले हर रास्ते पर बैरियर लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:आज वाल्मीकिनगर में CM नीतीश कुमार करेंगे कैबिनेट की बैठक, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले
जिले में हो रही नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज बिहार की पूरी सरकार पश्चिम चंपारण जिले में रहेगी. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गये हैं. सुबह में ही जिले के डीएम, डीआईजी, एसपी समेत सभी बड़े अधिकारी वाल्मीकिनगर के लिए निकल चुके हैं. पश्चिमी चंपारण छावनी में तब्दील हो चुका है, ताकि कोई चूक ना हो सके.
बता दें कि पश्चिमी चंपारण जिले में दूसरी बार बिहार कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. पहली बार राजद सरकार में जब मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव थे, तब कैबिनेट की बैठक हुई थी और अब दूसरी बार नीतीश सरकार में वाल्मीकि नगर में कैबिनेट बैठक हो रही है. ऐसे में हर एक नेता का खुद बेतिया डीएम कुंदन कुमार स्वागत कर रहे हैं. पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संभावना जताई जा रही हैं कि इस बैठक में पश्चिमी चंपारण जिले को बड़ी सौगात भी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:बिहार के दो भ्रष्ट अधिकारियों पर EOU का छापा, ठिकानों को खंगालने में जुटी 8 टीमें
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP