ETV Bharat / state

बेतिया: लगातार बारिश से जलमग्न हुआ शहर, घरों में घुसा गंदा पानी - बेतिया घर में घुसा पानी

बेतिया में लगातार हो रही बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है. लोगों के घरों में बारिश का पानी घुसने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

rain in bettiah
rain in bettiah
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 4:09 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया (Bettiah) में नरकटियागंज नगर के सभी 25 वार्डों में जलजमाव (Water Logging) ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. नाले से निकली कीचड़ वाली गंदगी लोगों के घरों में घुसने लगी है. कई मोहल्ले के घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

ये भी पढ़ें: Bihar Unlock 2 : आपके काम की बात, जानिए क्या रहेगी पाबंदी क्या मिली है छूट

कई मोहल्ले में जलजमाव की समस्या
करोड़ों के सफाई संसाधन रहते हुए सक्षम नेतृत्व के अभाव में नगर प्रशासन असहाय नजर आ रहा है. लगातार हो रही भारी बारिश से कई मोहल्ले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. लोगों के घर, दुकान और अस्पतालों में पानी घुस गया है. हालात बदतर होते जा रहे हैं. जबकि रेलवे कॉलोनी के चिल्ड्रेन पार्क में लोगों के घरों में पानी घुस जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नगर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश
लोग ऊंचे स्थानों पर जाने को मजबूर है. पहली मानसून ने नगर प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है. इसको लेकर लोगों में नगर प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है. साथ ही लोगों ने कहा कि एक तो कोरोना महामारी से परेशान हैं और दूसरी तरफ बारिश ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें: बेतिया में कटहा नदी पर बने पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

नदी में फंसी एसएसबी की टीम
पश्चिमी चंपारण (West Champaran) के नरकटियागंज (Narkatiaganj) अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. जिसके कारण मंगलवार को पहाड़ी नदी गांगुली में एसएसबी (SSB) के जवान फंस गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने इन्हें सुरक्षित नदी की धार से बाहर निकाला.

लगातार बारिश परेशानी का सबब
बता दें कि शुरुआती मानसून में सोमवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. जिले में जितनी भी पहाड़ी नदियां हैं, उसका जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मॉनसून की दस्तक की वजह से लगातार हो रही बारिश कई इलाकों के लिए खतरे की घंटी है.

पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ा
गंडक नदी समेत पहाड़ी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वहीं इसे लेकर वाल्मीकिनगर गंडक बराज (Valmiki Nagar Gandak Barrage) से गंडक नदी में 108900.00 ( एक लाख आठ हजार नौ सौ ) क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. तराई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. वहीं इसके बाद गंडक का डिस्चार्च लेवल 1 लाख के पार हो गया है. इसे लेकर आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नवादा: सेराज नगर-बभनौर का संपर्क पथ बहा, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती हवा और निम्न हवा के दबाव के क्षेत्र और नमी की वजह से मानसून में तीव्रता दिखाई पड़ रही है. इससे बिहार में प्रवेश करने के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश को भी कवर कर लिया है. मानसून की इतनी सक्रियता लगभग 15 वर्षों बाद दिखाई दे रही है.

बेतिया: बिहार के बेतिया (Bettiah) में नरकटियागंज नगर के सभी 25 वार्डों में जलजमाव (Water Logging) ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. नाले से निकली कीचड़ वाली गंदगी लोगों के घरों में घुसने लगी है. कई मोहल्ले के घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

ये भी पढ़ें: Bihar Unlock 2 : आपके काम की बात, जानिए क्या रहेगी पाबंदी क्या मिली है छूट

कई मोहल्ले में जलजमाव की समस्या
करोड़ों के सफाई संसाधन रहते हुए सक्षम नेतृत्व के अभाव में नगर प्रशासन असहाय नजर आ रहा है. लगातार हो रही भारी बारिश से कई मोहल्ले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. लोगों के घर, दुकान और अस्पतालों में पानी घुस गया है. हालात बदतर होते जा रहे हैं. जबकि रेलवे कॉलोनी के चिल्ड्रेन पार्क में लोगों के घरों में पानी घुस जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नगर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश
लोग ऊंचे स्थानों पर जाने को मजबूर है. पहली मानसून ने नगर प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है. इसको लेकर लोगों में नगर प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है. साथ ही लोगों ने कहा कि एक तो कोरोना महामारी से परेशान हैं और दूसरी तरफ बारिश ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें: बेतिया में कटहा नदी पर बने पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

नदी में फंसी एसएसबी की टीम
पश्चिमी चंपारण (West Champaran) के नरकटियागंज (Narkatiaganj) अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. जिसके कारण मंगलवार को पहाड़ी नदी गांगुली में एसएसबी (SSB) के जवान फंस गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने इन्हें सुरक्षित नदी की धार से बाहर निकाला.

लगातार बारिश परेशानी का सबब
बता दें कि शुरुआती मानसून में सोमवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. जिले में जितनी भी पहाड़ी नदियां हैं, उसका जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मॉनसून की दस्तक की वजह से लगातार हो रही बारिश कई इलाकों के लिए खतरे की घंटी है.

पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ा
गंडक नदी समेत पहाड़ी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वहीं इसे लेकर वाल्मीकिनगर गंडक बराज (Valmiki Nagar Gandak Barrage) से गंडक नदी में 108900.00 ( एक लाख आठ हजार नौ सौ ) क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. तराई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. वहीं इसके बाद गंडक का डिस्चार्च लेवल 1 लाख के पार हो गया है. इसे लेकर आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नवादा: सेराज नगर-बभनौर का संपर्क पथ बहा, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती हवा और निम्न हवा के दबाव के क्षेत्र और नमी की वजह से मानसून में तीव्रता दिखाई पड़ रही है. इससे बिहार में प्रवेश करने के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश को भी कवर कर लिया है. मानसून की इतनी सक्रियता लगभग 15 वर्षों बाद दिखाई दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.