बगहाः एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जिले के कई मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं. हालात यह है कि नालियों का कचरा सड़क पर फैल गया है और दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जिस जगह नालियां नहीं हैं. वहां जलजमाव की समस्या विकट हो गई है और लोगों को उसी रास्ते आवाजाही करना पड़ रहा है.
शहर के कई मुहल्लों में हुआ जलजमाव
एक हफ्ते से रुक-रुक कर ही सही लगातार हो रही बारिश ने बगहा नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. शहर के कई वार्डों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नप क्षेत्र के कई पॉश इलाकों में भी नालियों का पानी सड़क पर आ गया है. जिससे दुर्गंध आ रही है और लोगों को इससे काफी समस्याएं हो रही है.
पतली नालियां है समस्याओं की जड़
दरअसल कुछ इलाकों में नालियां हैं, तो कुछ वार्डों में नाले का निर्माण हुआ ही नहीं है. यदि जहां नाली है भी तो इतना पतला है कि पानी निकल नहीं पाता. लोगों की ओर से फेंके गए कचरे और गंदगी की वजह से अधिकांश नालियां जाम है. ऐसे में शहर का ड्रेनेज सिस्टम हीं एक तरह से कहा जाए तो परेशानी का सबब है. हर वर्ष दावा किया जाता है कि ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त कर लिया जाएगा और समस्याओं से निजात मिल जाएगी. लेकिन तस्वीर कुछ और ही बयां करती है.
स्थानीय लोगों में जागरूकता की है कमी
बता दें कि शहर में जो भी नालियां बनाई गई हैं, वो अमूमन जाम है. कारण की लोगों की ओर से प्लास्टिक से लेकर सभी तरह के वेस्टेज इन नालियों के आसपास या नालियों में ही फेंके जाते हैं. जिसका खामियाजा भी उन्हें ही भुगतना पड़ता है. शहर के कई वार्डों में नालियों के आसपास ही डंपिंग जोन का नजारा दिखता है, जहां सुअर व अन्य मवेशी गंदगी फैलाते हैं.
नप का दावा हुआ फेल
विगत वर्ष भी बगहा एक प्रखंड के वार्ड नं. 31, 34, 35, 30 सहित बगहा दो के नारायनापुर का वार्ड नं. 4 और 5 जैसे कई मुहल्ले ऐसे थे. जहां थोड़ी सी बरसात में जलजमाव की स्थिति बन जाती थी. ऐसे में नगर परिषद की ओर से यह दावा किया जा रहा था कि अगले बरसात तक सब कुछ ठीक हो जाएगा और इस तरह की स्थिति से दो चार नहीं होना पड़ेगा. लेकिन नप का यह दावा फेल साबित हुआ है और इस मर्तबा भी डीएम अकादमी के बगल के मुहल्ला, रामधाम मुहल्ला सहित कई ऐसे वार्ड और पॉश इलाके हैं, जहां जलजमाव हो जा रहा है.