बेतिया: लगातार हो रही बारिश के कारण गौनाहा प्रखंड स्थित पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. पण्डई नदी, कटहा नदी, गांगुली नदी, हड़बोड़ा नदी, डोरहम नदी इन सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इन नदियों का पानी धीरे-धीरे आसपास के गांव में घुसने लगे हैं.जिस वजह से ग्रामीणों में भय का माहौल है.
'पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त'
इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि गौनाहा प्रखंड अंतर्गत मरजदी गांव कई पहाड़ी नदियों से घिरा हुआ है. कटहा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण गांव का एक मात्र पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पहुंच पथ भंग होने के कारण वे अब गांव से बाहर निकल पा रहे हैं.
बता दें कि चारों तरफ से पहाड़ी नदियों से घिरे इस गांव में अब आने-जाने का रास्ता नही है. कटहा नदी के तेजधार में गांव से बाहर की ओर निकलने वाला पहुंच पथ भंग हो चुका है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार गुहार लगाने के बाद भी अभी तक कोई अधिकारी हमलोगों की सुध लेने नहीं आया है.
दर्जनों गांव में घुसा पानी
बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण गौनाहा में रूपवलिया, माधोपुर, मेघौली, थारू टोला, दलित बस्ती आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. सभी पहाड़ी नदियां उफान पर है. क्षेत्र के लोग दहशत में है. बता दें कि साल 2017 में इस प्रखंड में पहाड़ी नदियों ने कहर बरपाया था.