बगहा: बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए बनाई जा रही शौचालय की दीवार गिर गई. इस शौचालय का निर्माण सांसद निधि से एलईओ विभाग की ओर से 10 लाख की लागत से कराया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
निर्माण में भारी अनियमितता
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में शौचालय और उसके शेड के निर्माण में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है. दरअसल इलाके में सोमवार से ही रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए बनवाये जा रहे शौचालय की दीवार हल्की बारिश भी नहीं झेल पाई और गिर गई.
ये भी पढ़ें: मांझी के न्योते पर JDU बोली- नीतीश को समझने में अभी और समय लगेगा
10 लाख की लागत से शौचालय का निर्माण
बता दें कमलनाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल दो की ओर से 10 लाख 50 हजार की लागत से शौचालय और उसके शेड का निर्माण कराया जा रहा था. जिसमें जमकर अनियमितता बरती जा रही थी. चारों तरफ से जो दीवार लगाई गई थी, वह जमीन के ऊपर से ही निर्माण कराया जा रहा था. यदि जमीन के अंदर मजबूत नींव दी गई होती, तो दीवार नहीं गिरती.
एलईओ विभाग के कार्यपालक अभियंता रविशंकर पासवान ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि इस दीवार को तोड़कर नए सिरे से कार्य कराया जाएगा और मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.