ETV Bharat / state

Bettiah News: VTR से भटककर शहर में पहुंचा हिरण, लोगों ने कुत्तों के हमले से बचाया - ईटीवी भारत न्यूज

बेतिया में वीटीआर से भटककर एक हिरण नरकटियागंज शहर में पहुंच गया. सड़क पर दौड़ते हिरण को देखकर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा लिया और इसकी सूचना शिकारपुर पुलिस को दी. बाद में पुलिस ने हिरण का रेस्क्यू कर इसे वन विभाग को सौंप दिया.

वीटीआर से भटककर शहर में पहुंचा हिरण
वीटीआर से भटककर शहर में पहुंचा हिरण
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 2:11 PM IST

वीटीआर से भटककर शहर में पहुंचा हिरण

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले नरकटियागंज शहर में वीटीआर अंतर्गत गोबदर्धना इलाके के जंगल से भटक कर एक हिरण अचानक रिहायशी इलाके में आ पहुंचा था. वहां कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गय, स्थानीय लोगों ने कुत्तों को भगाकर उस हिरण की जान बचाई. बाद में उसे वन विभाग के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः VTR की खूबसूरती पर फिदा हुआ फ्रांसीसी पर्यटक जूलियन, टाइगर देखने आएंगे दोबारा

लोगों ने कुत्तों से बचाई हिरण की जानः घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक वीटीआर के वन क्षेत्र से एक हिरण नरकटियागंज नगर के शिवगंज चौक पर पहुंच गया था. वह वहां इधर-उधर भटक रहा था जबतक स्थानीय लोगों की उसपर नजर पड़ती गली-मोहल्ले में घूम रहे कुत्तों की उस पर नजर पड़ गई और उन कुत्तों ने उस हिरण को चारों ओर से घेर लिया. कुत्तों द्वारा घेर लिए जाने के बाद वह हिरण डरकर इधर-उधर भागने लगा. तभी स्थानीय लोगों की उसपर नजर पड़ गई. स्थानीय लोगों ने हिरण का रेस्क्यु कर शिकारपुर थाने को इस संबंध में जानकारी दी.

वन विभाग के हवाले किया गया हिरणः पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिरण को कब्जे में लिया और वन विभाग को सूचना दी. पुलिस ने वन विभाग के लोगों को बताया कि जब यहां लोगों ने देखा कि हिरण को कुत्तों ने घेर लिया है और हमला कर उसे घायल कर दिया है तो कुत्तों को भगा दिया गया. इस तरह जंगल से भटक कर आए हिरण को कुत्तों द्वारा मार दिए जाने से बचा लिया गया. हिरण को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग खासकर बच्चे मौके पर जमा हो गया.

"हम लोगों ने हिरण की सूचना पुलिस को दी, फिर पुलिस ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. कुछ ही देर में वनकर्मियों की एक टीम पहुंची. टीम ने वहां से हिरण को पशु चिकित्सक से इलाज कराने के बाद जंगल में ले जाकर छोड़ देने की बात कही है"- देवीलाल प्रसाद, स्थानीय

वीटीआर से भटककर शहर में पहुंचा हिरण

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले नरकटियागंज शहर में वीटीआर अंतर्गत गोबदर्धना इलाके के जंगल से भटक कर एक हिरण अचानक रिहायशी इलाके में आ पहुंचा था. वहां कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गय, स्थानीय लोगों ने कुत्तों को भगाकर उस हिरण की जान बचाई. बाद में उसे वन विभाग के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः VTR की खूबसूरती पर फिदा हुआ फ्रांसीसी पर्यटक जूलियन, टाइगर देखने आएंगे दोबारा

लोगों ने कुत्तों से बचाई हिरण की जानः घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक वीटीआर के वन क्षेत्र से एक हिरण नरकटियागंज नगर के शिवगंज चौक पर पहुंच गया था. वह वहां इधर-उधर भटक रहा था जबतक स्थानीय लोगों की उसपर नजर पड़ती गली-मोहल्ले में घूम रहे कुत्तों की उस पर नजर पड़ गई और उन कुत्तों ने उस हिरण को चारों ओर से घेर लिया. कुत्तों द्वारा घेर लिए जाने के बाद वह हिरण डरकर इधर-उधर भागने लगा. तभी स्थानीय लोगों की उसपर नजर पड़ गई. स्थानीय लोगों ने हिरण का रेस्क्यु कर शिकारपुर थाने को इस संबंध में जानकारी दी.

वन विभाग के हवाले किया गया हिरणः पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिरण को कब्जे में लिया और वन विभाग को सूचना दी. पुलिस ने वन विभाग के लोगों को बताया कि जब यहां लोगों ने देखा कि हिरण को कुत्तों ने घेर लिया है और हमला कर उसे घायल कर दिया है तो कुत्तों को भगा दिया गया. इस तरह जंगल से भटक कर आए हिरण को कुत्तों द्वारा मार दिए जाने से बचा लिया गया. हिरण को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग खासकर बच्चे मौके पर जमा हो गया.

"हम लोगों ने हिरण की सूचना पुलिस को दी, फिर पुलिस ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. कुछ ही देर में वनकर्मियों की एक टीम पहुंची. टीम ने वहां से हिरण को पशु चिकित्सक से इलाज कराने के बाद जंगल में ले जाकर छोड़ देने की बात कही है"- देवीलाल प्रसाद, स्थानीय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.