बेतिया: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पोखरा मंदिर में बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज देश में आए दिन बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है.
बाराबंकी में दुष्कर्म का मामला
बीते दिन हाथरस की मासूम के साथ हुई दरिंदगी के बाद मौत की घटना अभी ठंडी पड़ी ही नहीं थी कि बाराबंकी में एक बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है आए दिन दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.
रोड पर उतरेंगे कार्यकर्ता
विहिप बजरंग दल ने सरकार से मांग की है कि अगर इन दरिंदों को फांसी नहीं दी गई तो, बजरंगी कार्यकर्ता रोड पर उतरेंगे. जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. कैंडल मार्च और मशाल जुलूस बहुत हुआ. अब बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगी. बहू बेटियों के सम्मान में बजरंग दल मैदान में उतरेगी. जिसका खामियाजा सरकार भुगतेगी.
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
बैठक में बबलू गुप्ता, मंजीत चौहान, नंदन कुमार, संदीप कुमार, विकास नाथ तिवारी, आशीष पासवान, अमन पासवान, आर्यन कुमार, किशन कुमार, विनीत कुमार के साथ अन्य शामिल रहे.