बगहा: जिले में गांव के कोने-कोने तक जनाधार बढ़ाने और लोगों तक सरकार के कार्यों और उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. इसी लिए कोरोना संक्रमण काल में रैलियों पर पाबंदी के बावजूद पार्टी डिजिटल माध्यम से खुद को बूथ स्तर तक मजबूत करना चाहती है. बीजेपी के बगहा विधायक राघव शरण पांडे ने कहा कि चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर डिजिटल तरीके से अपनी उपलब्धियों को वे जनता तक पहुंचा रहे हैं.
वर्चुअल रैली का हुआ सीधा प्रसारण
2020 विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बाबत शुक्रवार को बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने वर्चुअल रैली के जरिए बिहार जनसंवाद कार्यक्रम में संबोधित किया. जिसका सीधा प्रसारण बीजेपी की ओर से किया गया. इस मौके पर विधायक और राज्यसभा सांसद सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सीधा प्रसारण का यह कार्यक्रम लक्ष्मी विवाह भवन के सभागार में आयोजित किया गया था.
चुनाव तैयारियों का आगाज
कार्यक्रम में उपस्थित राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि बीजेपी की ओर से की जा रही डिजिटल रैलियां आगामी विधानसभा चुनाव के आगाज की तैयारी है. जिसमें हम अपने सरकार के कार्यों और उपलब्धियों से जनता को रूबरू करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने इस डिजिटल रैली को लोगों के मोबाइल और लैपटॉप से प्रसारण कर दिखाया.