ETV Bharat / state

Video: शिक्षा के मंदिर में फूहड़ डांस, दोनों हाथ में कट्टा लेकर युवक ने लगाए ठुमके - दिउलिया सरकारी स्कूल

बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के नरकटियागंज का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में युवक तमंचा लेकर महिला डांसर के साथ झूमता दिख रहा है. युवकों ने महिला डांसर को बुलाकर स्कूल में फूहड़ डांस कराया था.

Dance in School
स्कूल में फूहड़ डांस
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 6:31 PM IST

बेतिया: चली सामियाना में तोहरे चलते गोली... गाने पर ठुमके लगा रही यह महिला डांसर ना किसी विवाह समारोह में आई है और ना इसे किसी आयोजन में लोगों का मनोरंजन करने के लिए बुलाया गया है. इसे गांव के कुछ युवकों ने अपनी प्राइवेट पार्टी में डांस करने के लिए बुलाया था.

यह भी पढ़ें- मधेपुरा: शादी समारोह में युवक का तमंचे पर डिस्को, डांस का वीडियो हुआ वायरल

युवकों ने शिक्षा के मंदिर (स्कूल) में महिला डांसर को नचाया. इसके साथ ही खुद भी कट्टा (देसी पिस्टल) लेकर झूमते नजर आए. एक युवक अपने दोनों हाथों में कट्टा लेकर डांस कर रहा था. वह गाने के बोल के अनुसार परफॉर्म करता हुआ महिला डांसर पर कट्टा तान भी रहा था. इसके बाद वह एक हाथ सिर के ऊपर ले जाकर ठुमके लगा रहा था. गांव के दर्जनों युवक महिला का डांस देखने के लिए जुटे थे.

देखें वीडियो

स्कूल में हुए डांस प्रोग्राम का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के नरकटियागंज (Narkatiaganj) के दिउलिया सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है. महिला डांसर के साथ झूम रहे युवकों के नशे में होने की भी बात सामने आ रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.

पिस्टल लहराने और शराब के नशे में धुत्त होकर झूमने का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है और स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं. पूछने पर शिकारपूर (Shikarpur) थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि मुझे ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं है. वीडियो उपलब्ध कराया जाएगा तो मामले की जांच की जाएगी. वीडियो सही पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई होगी.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

यह भी पढ़ें- ससुर ने तानी पिस्टल तो बहू बनी 'मर्दानी', खेत में यूं पटककर छीनी हथियार फिर दे दनादन

बेतिया: चली सामियाना में तोहरे चलते गोली... गाने पर ठुमके लगा रही यह महिला डांसर ना किसी विवाह समारोह में आई है और ना इसे किसी आयोजन में लोगों का मनोरंजन करने के लिए बुलाया गया है. इसे गांव के कुछ युवकों ने अपनी प्राइवेट पार्टी में डांस करने के लिए बुलाया था.

यह भी पढ़ें- मधेपुरा: शादी समारोह में युवक का तमंचे पर डिस्को, डांस का वीडियो हुआ वायरल

युवकों ने शिक्षा के मंदिर (स्कूल) में महिला डांसर को नचाया. इसके साथ ही खुद भी कट्टा (देसी पिस्टल) लेकर झूमते नजर आए. एक युवक अपने दोनों हाथों में कट्टा लेकर डांस कर रहा था. वह गाने के बोल के अनुसार परफॉर्म करता हुआ महिला डांसर पर कट्टा तान भी रहा था. इसके बाद वह एक हाथ सिर के ऊपर ले जाकर ठुमके लगा रहा था. गांव के दर्जनों युवक महिला का डांस देखने के लिए जुटे थे.

देखें वीडियो

स्कूल में हुए डांस प्रोग्राम का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के नरकटियागंज (Narkatiaganj) के दिउलिया सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है. महिला डांसर के साथ झूम रहे युवकों के नशे में होने की भी बात सामने आ रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.

पिस्टल लहराने और शराब के नशे में धुत्त होकर झूमने का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है और स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं. पूछने पर शिकारपूर (Shikarpur) थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि मुझे ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं है. वीडियो उपलब्ध कराया जाएगा तो मामले की जांच की जाएगी. वीडियो सही पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई होगी.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

यह भी पढ़ें- ससुर ने तानी पिस्टल तो बहू बनी 'मर्दानी', खेत में यूं पटककर छीनी हथियार फिर दे दनादन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.