ETV Bharat / state

Watch Video: VTR के रिहायशी इलाके में पहुंचा तेंदुआ, जंगली जानवरों की चहलकदमी से दहशत में हैं लोग - Valmiki Tiger Reserve

पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में तेंदुआ और भालुओं की चहलकदमी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां के प्रोजेक्ट कॉलोनियों में लगातार विचरण कर रहे भालू और तेंदुओं से लोग खौफ में हैं. शनिवार को भी एक तेंदुआ कॉलोनी की ओर से सड़क पार कर जंगल में जाते दिखा. इसका वीडियो सामने आया है.

leopard in residential area of VTR in bagaha
leopard in residential area of VTR in bagaha
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 12:34 PM IST

देखें वीडियो

बगहा: वीटीआर से सटे रिहायशी इलाकों में भालू और तेंदुओं का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है. शनिवार को भी लोगों ने तेंदुआ को विचरण करते देखा, जिसके बाद लोग भयभीत हैं.तेंदुआ के जंगल में वापस जाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ झाड़ियों में मस्ती कर रहा है. तेंदुआ जिस तरह से उछल-कूद कर रहा है, ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी जानवर का शिकार कर रहा है.

पढ़ें- Valmiki Tiger Reserve: सफारी के दौरान रोमांच और डर से भर गए पर्यटक, जानें कारण

VTR के रिहायशी इलाके में पहुंचा तेंदुआ: बता दें कि विगत एक महीने से भालू और तेंदुआ लोगों के मोहल्ले तक पहुंच जा रहे हैं. यही नहीं एक से एक विषैले सांप भी लोगों के घर और उसके आसपास से तकरीबन प्रतिदिन रेस्क्यू किए जा रहे हैं. दरअसल इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर जंगल से काफी सटा हुआ है. जंगल और पहाड़ों के बीच बसे वाल्मीकिनगर के विभिन्न कॉलोनियों में वन्य जीवों के भ्रमण से यहां के निवासी सांसत में हैं.

स्थानीय लोगों का क्या कहना है?: पहाड़ पर स्थित कॉलोनी निवासी मेहबाल खान ने बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत वाल्मीकि आश्रम जाने वाले मार्ग से सटे ई टाइप , जी टाइप और अन्य कॉलोनी हैं, जहां आए दिन भालू और तेंदुओं की चहलकदमी होती है. वहीं बंदरों का आतंक भी है. सांप से भी परेशान हैं. वहीं एक दूसरे स्थानीय निवासी अनिरुद्ध ने भी जंगली जानवरों हो रही परेशानी के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा घर से निकला दूभर हो गया है.

"कई दफा जब बाघ या तेंदुआ जंगली सुअर या हिरण का पीछा करते हैं तो वे रिहायशी इलाकों की तरफ भागते हैं. इस दौरान बाघ और तेंदुआ अपने शिकार के पीछे-पीछे कॉलोनी तक चले आते हैं और लोगों के पालतू जानवरों का भी शिकार कर लेते हैं. हमें डर लगा रहता है कि बच्चे घर के बाहर खेलते रहते हैं और कभी जंगली जानवर उनके सामने आ गए तो क्या होगा?"- अनिरुद्ध , स्थानीय

"बंदरों का आतंक सर चढ़कर बोलता है. रोज बंदर किसी ना किसी को काटते हैं. सांप, तेंदुआ और भालू से भी दहशत है. इन सब मामलों की हमने शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सांप काटने पर उसके इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है. इलाज के लिए हमें नेपाल जाना पड़ता है."- मेहबाल खान, स्थानीय

तेंदुआ का वीडिया वायरल: बता दें कि शनिवार को रिहायशी इलाके के समीप एक तेंदुआ का भ्रमण करते हुए वीडियो लोगों ने बना लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. लिहाजा यहां के लोगों का कहना है कि वन्य जीवों की चहलकदमी से उन्हें काफी भय लगता है और अनहोनी से वे डरे रहते हैं.

देखें वीडियो

बगहा: वीटीआर से सटे रिहायशी इलाकों में भालू और तेंदुओं का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है. शनिवार को भी लोगों ने तेंदुआ को विचरण करते देखा, जिसके बाद लोग भयभीत हैं.तेंदुआ के जंगल में वापस जाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ झाड़ियों में मस्ती कर रहा है. तेंदुआ जिस तरह से उछल-कूद कर रहा है, ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी जानवर का शिकार कर रहा है.

पढ़ें- Valmiki Tiger Reserve: सफारी के दौरान रोमांच और डर से भर गए पर्यटक, जानें कारण

VTR के रिहायशी इलाके में पहुंचा तेंदुआ: बता दें कि विगत एक महीने से भालू और तेंदुआ लोगों के मोहल्ले तक पहुंच जा रहे हैं. यही नहीं एक से एक विषैले सांप भी लोगों के घर और उसके आसपास से तकरीबन प्रतिदिन रेस्क्यू किए जा रहे हैं. दरअसल इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर जंगल से काफी सटा हुआ है. जंगल और पहाड़ों के बीच बसे वाल्मीकिनगर के विभिन्न कॉलोनियों में वन्य जीवों के भ्रमण से यहां के निवासी सांसत में हैं.

स्थानीय लोगों का क्या कहना है?: पहाड़ पर स्थित कॉलोनी निवासी मेहबाल खान ने बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत वाल्मीकि आश्रम जाने वाले मार्ग से सटे ई टाइप , जी टाइप और अन्य कॉलोनी हैं, जहां आए दिन भालू और तेंदुओं की चहलकदमी होती है. वहीं बंदरों का आतंक भी है. सांप से भी परेशान हैं. वहीं एक दूसरे स्थानीय निवासी अनिरुद्ध ने भी जंगली जानवरों हो रही परेशानी के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा घर से निकला दूभर हो गया है.

"कई दफा जब बाघ या तेंदुआ जंगली सुअर या हिरण का पीछा करते हैं तो वे रिहायशी इलाकों की तरफ भागते हैं. इस दौरान बाघ और तेंदुआ अपने शिकार के पीछे-पीछे कॉलोनी तक चले आते हैं और लोगों के पालतू जानवरों का भी शिकार कर लेते हैं. हमें डर लगा रहता है कि बच्चे घर के बाहर खेलते रहते हैं और कभी जंगली जानवर उनके सामने आ गए तो क्या होगा?"- अनिरुद्ध , स्थानीय

"बंदरों का आतंक सर चढ़कर बोलता है. रोज बंदर किसी ना किसी को काटते हैं. सांप, तेंदुआ और भालू से भी दहशत है. इन सब मामलों की हमने शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सांप काटने पर उसके इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है. इलाज के लिए हमें नेपाल जाना पड़ता है."- मेहबाल खान, स्थानीय

तेंदुआ का वीडिया वायरल: बता दें कि शनिवार को रिहायशी इलाके के समीप एक तेंदुआ का भ्रमण करते हुए वीडियो लोगों ने बना लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. लिहाजा यहां के लोगों का कहना है कि वन्य जीवों की चहलकदमी से उन्हें काफी भय लगता है और अनहोनी से वे डरे रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.