बेतिया: खबर बिहार के बेतिया जिले से आ रही है. जहां नरकटियागंज में बारातियों के ऊपर असामाजिक तत्वों का हमला देखने को मिला है. बारातियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी गई. इसके बाद जमकर हंगामा शुरू हुआ. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज स्थित चेगौना गांव की है. जहां चैगौना गांव निवासी दीनानाथ साह की बेटी शादी थी. यहां जिले के भैरोगंज से बारात आई थी.
पढ़ें-बेतियाः हर्ष फायरिंग में 13 साल की बच्ची को लगी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज
डीजे बजाने पर असामाजिक तत्वों को नाराजगी: बाराती बारात लेकर दुल्हन के घर की तरफ जा रहे थे और डीजे पर गाना बज रहा था. इसी बीच जैसे ही बारात एक धार्मिक स्थल पहुंची तो कुछ असामाजिक तत्वों ने गाना बंद करने को कहने लगे. वहां देखते ही देखते असामाजिक तत्वों ने मारपीट शुरू कर दी. लाठी-डंडों से बारातियों के ऊपर हमला बोल दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बारातियों के ऊपर लाठी-डंडे चल रहे हैं.
पुलिस ने कराया मामला शांत: वहीं इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ से मामला शांत हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत कुमार और पुलिस निरीक्षक रामश्रय यादव दल बल के साथ पहुंचे और पीड़ित परिवार को थाना बुलाया. प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि मारपीट का वीडियो सामने आया है. मामले की जांच कर वीडियो में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
"मारपीट का वीडियो सामने आया है. मामले की जांच कर वीडियो में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा."-नवनीत कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी