बेतिया: जिले में नरकटियागंज सब्जी बाजार आम दिनों की तरह सज रही है. जिसमें दर्जनों की संख्या में खरीदार लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं. लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिया गया है. लेकिन रोज भीड़ देखकर लगता है कि इनको संक्रमण का खतरा नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः सदर अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने काटा बवाल, डॉक्टर ड्यूटी छोड़ हुए गायब
प्रशासन गंभीर नहीं?
कई चौक-चौराहे पर सैकडों की संख्या में लोग दिख रहे हैं. प्रशासन की कड़ाई के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में देखा जाए तो सरकार के लगाए गए लॉकडाउन का पालन नरकटियागंज में नहीं हो रहा है. लेकिन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन गंभीर नहीं है.
लॉकडाउन के प्रति लोग नहीं हैं सजग
लॉकडाउन के बाद भी आम लोग इसका मजाक उड़ाने में लगे हैं. प्रशासन के बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों में लॉकडाउन के प्रति सजगता नहीं है. जो कभी भी खतरे की घंटी बजा सकती है. बता दें कि प्रशासन को देखकर दुकानदार दुकान बंद कर इधर-उधर भागने लगते हैं.