पश्चिमी चंपारण: चनपटिया सिरिसिया पंचायत के वार्ड नंबर-5 में मुख्यमंत्री नल-जल योजना के तहत लगाई गई पानी की टंकी से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसे लेकर रविवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है.
नल-जल योजना का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कर घरों तक पानी पहुंचाने की पहल की गई थी, लेकिन गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किए जाने के कारण ग्रामीणों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.
डीएम से योजना की जांच कराने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि कहीं पाइप कटने से पानी की आपूर्ति बंद है तो कहीं पानी की आपूर्ति को बंद कर दी गई है. ग्रामीणों का कहना कि मानक के अनुसार कार्य नहीं होने से बोरिंग ने पानी देना ही छोड़ दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि शुद्ध पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. पानी आता भी है तो गंदा आता है, जो उपयोग के लायक नहीं होता है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस योजना की जांच कराने की मांग की है.