ETV Bharat / state

बगहा: राशन से वंचित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, एमओ ने कहा- डीलर पर होगी कार्रवाई - बगहा में राशन वितरण में घोटाला

बगहा में राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. वहीं इस मामले में जांच के बाद एमओ ने कहा है कि डीलर पर जल्द कार्रवाई होगी.

bagha
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 8:42 PM IST

बगहा: रामनगर अंतर्गत बैकुंठपुर सबुनी के पीडीएस डीलर ने लोगों को दो महीने का राशन नहीं दिया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और डीलर पर कार्रवाई की मांग की. मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम ने एमओ को जांच सौंपा. जिसमें मामला सही पाया गया है.

मनमानी कर रहे डीलर
लॉकडाउन में आर्थिक मुसीबत झेल रहे आम और खास लोगों की हालत खराब है. बावजूद इसके सरकार की ओर से मुहैया कराया जा रहा राशन जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है. वहीं जिले में डीलरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है.

कार्यालय के सामने प्रदर्शन
रामनगर के वार्ड नम्बर 12 बैकुंठपुर सबुनी में पीडीएस दुकानदार ने लॉकडाउन में दो महीने का राशन वितरण नहीं किया है. राशन में अनियमितता को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया है.

ग्रामीणों का आरोप है कि पीडीएस दुकानदार मनमोहन श्रीवास्तव और मिंटू श्रीवास्तव ने दिव्यांग लाभुकों को भी राशन से वंचित रखा है. हालांकि डीलर की दलील है कि राशन ही कम मिला है. ऐसे में सबको कैसे राशन से दे पाएंगें.

एमओ ने की जांच
राशन से वंचित लाभुकों की शिकायत पर एसडीएम शेखर आनंद ने एमओ को जांच का आदेश दिया. एमओ राजीव रंजन ने भी जांच के दौरान मामला सही पाया. ऐसे में अब प्रशासन पीडीएस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है. एमओ ने बताया कि अधिकांश ग्रामीणों ने बताया कि अगस्त माह का राशन उन्हें नहीं मिला है.

बगहा: रामनगर अंतर्गत बैकुंठपुर सबुनी के पीडीएस डीलर ने लोगों को दो महीने का राशन नहीं दिया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और डीलर पर कार्रवाई की मांग की. मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम ने एमओ को जांच सौंपा. जिसमें मामला सही पाया गया है.

मनमानी कर रहे डीलर
लॉकडाउन में आर्थिक मुसीबत झेल रहे आम और खास लोगों की हालत खराब है. बावजूद इसके सरकार की ओर से मुहैया कराया जा रहा राशन जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है. वहीं जिले में डीलरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है.

कार्यालय के सामने प्रदर्शन
रामनगर के वार्ड नम्बर 12 बैकुंठपुर सबुनी में पीडीएस दुकानदार ने लॉकडाउन में दो महीने का राशन वितरण नहीं किया है. राशन में अनियमितता को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया है.

ग्रामीणों का आरोप है कि पीडीएस दुकानदार मनमोहन श्रीवास्तव और मिंटू श्रीवास्तव ने दिव्यांग लाभुकों को भी राशन से वंचित रखा है. हालांकि डीलर की दलील है कि राशन ही कम मिला है. ऐसे में सबको कैसे राशन से दे पाएंगें.

एमओ ने की जांच
राशन से वंचित लाभुकों की शिकायत पर एसडीएम शेखर आनंद ने एमओ को जांच का आदेश दिया. एमओ राजीव रंजन ने भी जांच के दौरान मामला सही पाया. ऐसे में अब प्रशासन पीडीएस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है. एमओ ने बताया कि अधिकांश ग्रामीणों ने बताया कि अगस्त माह का राशन उन्हें नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.