बेतिया: बिहार सरकार लाख दावे कर रही है कि बिहार में शराबबंदी है, लेकिन नरकटियागंज का शिकारपुर थाना इस दावे को झूठा साबित करने के लिए काफी है. नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में शराब बनाने और बेचने का मामला लगातार सामने आ रहा है. पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बावजूद शराब कारोबारी इसे बंद नहीं कर रहे हैं. शराब कारोबारी बिना रोक टोक के शराब बना भी रहे है और बेच भी रहे हैं. जिससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए शिकारपुर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
नरकटियागंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 के स्थानीय लोगों ने नरकटियागंज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने वार्ड 25 के वार्ड पार्षद मो. एहशान को चारों तरफ से घेर लिया. ग्रामीणों का कहना है कि हमारे वार्ड में शराब कारोबारी लगातार अपना कारोबार चला रहे हैं. शराब बिकने से हमारे वार्ड का माहौल खराब हो गया है.
शराबी व नशेड़ी सड़कों पर घुम रहे हैं. जिस वजह से बहन-बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकारपुर थाना को लिखित शिकायत दी है. लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती और खानापूर्ति कर चली जाती है.
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
बता दें शिकारपुर थाना पर लगातार ग्रामीणों की ओर से आरोप लगता आ रहा है कि लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. जिस कारण शराब कारोबारियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस अगर कार्रवाई भी करती है, तो कोई कारोबारी गिरफ्तार नहीं होता है. वह पहले ही फरार हो जाता है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठना लाजमी है.