ETV Bharat / state

बगहा में दहशत: आदमखोर बाघिन से सहम घर में दुबके लोग, ड्रोन से तलाश है जारी - बिहार न्यूज

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंची बाघिन के आतंक से गुदगुदी पंचायत के लोग दहशत में हैं. जंगल से भटकी बाघिन एक युवक समेत अब तक दर्जनों मवेशियों को अपना निवाला बना चुकी है.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व  से भटकर गांव में पहुंची बाघिन
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटकर गांव में पहुंची बाघिन
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 7:12 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 8:16 AM IST

बगहा: रामनगर प्रखण्ड (Ramnagar Block) के गुदगुदी पंचायत के लोग बाघिन के खौफ से दहशत में हैं. दरअसल जंगल से भटकी एक बाघिन ने बरवा गांव (Barwa Village) स्थित एक गन्ने की खेत में डेरा जमा लिया है जिसके बाद वन विभाग (Forest Department) मुनादी करा लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दे रहा है. साथ ही ड्रोन की सहायता से बाघिन की खोजबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Motihari News: तीन दिन में काबू ने आया बंगाल टाइगर, वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंची बाघिन ने बीते दो जुलाई को बंका नामक एक युवक को मार डाला उसके अलावा बाघिन ने अब तक दर्जनों मवेशियों को अपना शिकार बना लिया है. ऐसे में वन विभाग मुनादी करवा कर लोगों को सतर्क कर रहा है कि ग्रामीण खेत की तरफ न जाएं. लिहाजा लोग दिन में भी घर से निकलने में डर रहे हैं.

देखें वीडियो
इधर वन विभाग के आलाधिकारियों का कहना है कि बाघिन के गन्ने के खेत में छुपे होने की सूचना है. नतीजतन उसको खोजने के लिए ट्रेन्ड हाथी और ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है. शीघ्र ही उसे जंगल की तरफ भगा दिया जाएगा. अथवा उसका रेस्क्यू कर लिया जाएगा. तब तक चिउटहा वन रेंज के आसपास के ग्रामीण खुद और अपने मवेशियों को ले जंगल किनारे न जाएं.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: पकड़ीदयाल के बाद अब बेला गांव में दिखा बंगाल टाइगर, वन विभाग की टीम कर रही कैंप

बता दें कि बीते एक वर्ष में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में बाघों की संख्या 40 से बढ़कर 50 तक होने का अनुमान है. ऐसे में जहां वन विभाग के लिए यह खुशी का मौका है. वहीं इन खूंखार जीवों का रिहायशी इलाकों में विचरण करना ग्रामीणों के लिए दुखदायी साबित हो रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि वन विभाग को बाघिन का रेस्क्यू करने में कब सफलता हाथ लगती है.

बगहा: रामनगर प्रखण्ड (Ramnagar Block) के गुदगुदी पंचायत के लोग बाघिन के खौफ से दहशत में हैं. दरअसल जंगल से भटकी एक बाघिन ने बरवा गांव (Barwa Village) स्थित एक गन्ने की खेत में डेरा जमा लिया है जिसके बाद वन विभाग (Forest Department) मुनादी करा लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दे रहा है. साथ ही ड्रोन की सहायता से बाघिन की खोजबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Motihari News: तीन दिन में काबू ने आया बंगाल टाइगर, वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंची बाघिन ने बीते दो जुलाई को बंका नामक एक युवक को मार डाला उसके अलावा बाघिन ने अब तक दर्जनों मवेशियों को अपना शिकार बना लिया है. ऐसे में वन विभाग मुनादी करवा कर लोगों को सतर्क कर रहा है कि ग्रामीण खेत की तरफ न जाएं. लिहाजा लोग दिन में भी घर से निकलने में डर रहे हैं.

देखें वीडियो
इधर वन विभाग के आलाधिकारियों का कहना है कि बाघिन के गन्ने के खेत में छुपे होने की सूचना है. नतीजतन उसको खोजने के लिए ट्रेन्ड हाथी और ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है. शीघ्र ही उसे जंगल की तरफ भगा दिया जाएगा. अथवा उसका रेस्क्यू कर लिया जाएगा. तब तक चिउटहा वन रेंज के आसपास के ग्रामीण खुद और अपने मवेशियों को ले जंगल किनारे न जाएं.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: पकड़ीदयाल के बाद अब बेला गांव में दिखा बंगाल टाइगर, वन विभाग की टीम कर रही कैंप

बता दें कि बीते एक वर्ष में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में बाघों की संख्या 40 से बढ़कर 50 तक होने का अनुमान है. ऐसे में जहां वन विभाग के लिए यह खुशी का मौका है. वहीं इन खूंखार जीवों का रिहायशी इलाकों में विचरण करना ग्रामीणों के लिए दुखदायी साबित हो रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि वन विभाग को बाघिन का रेस्क्यू करने में कब सफलता हाथ लगती है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.