बेतिया: जिले के गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के बनबैरीया गांव के समीप डोहरम नदी के कारण हो रहे कटाव से स्थानीय लोग दहशत में हैं. नदी का पानी गांव के काफी करीब पहुंच गया है.
तेज बहाव जारी
प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली अधिकांश नदियां पहाड़ी है. जिसके कारण नदी में बाढ़ का पानी अचानक तेजी से आता है. तेज बहाव होने के कारण नदी अपना गर्भ का पाट बढाने लगी है और कटाव कर रही है.
कटाव से दहशत में लोग
बनबैरीया गांव की तरफ घुम चुकी नदी का पाट अब कटाव कटने लगा है. इस साल नदी ने पश्चिमी किनारे को लगातार तीन बार कटाव किया है, जिससे नदी पाट बढ़ गयी है.
कटाव रोधी कार्य की मांग
डोहरम नदी से हो रहे कटाव के कारण बनबैरीया समेत आधे दर्जन गांवों पर खतरा मंडराने लगा है. नदी के कटाव रोकने के लिए ग्रामीणों ने कटाव रोधी कार्य कराने की मांग की है.