पश्चिम चंपारण: बेतिया के मझौलिया के हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नंबर-18 में ग्रामीणों ने एक ट्रैक्टर से कालाबाजारी का राशन पकड़ा है. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पर 22 बोरे गेहूं और चावल के पकड़े हैं. इसकी सूचना ग्रामीणों ने मझौलिया थाना और एसडीएम को दे दी है. लेकिन अभी तक अधिकारी नहीं पहुंचे है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन को पैक्स अध्यक्ष ने कालाबाजारी के नियत से बेच दिया है.
धड़ल्ले से जारी कालाबाजारी का धंधा
वहीं, ट्रैक्टर चालक को राशन सहित ग्रामीणों ने गांव में बैठाया है. मौके पर पंचायत के मुखिया भी पहुंचे है. मुखिया का कहना है कि ट्रैक्टर चालक को जब पकड़ा गया तो उसने बताया कि वह कभी रात तो कभी दिन में ट्रैक्टर से राशन को लेकर जाता है. उन्होंने बताया कि प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है.