बेतिया: पश्चिम चंपारण में पिछले हफ्ते एक प्रेमी जोड़े को लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. जिसके बाद दोनों के घरवालों को बुलाया गया था. ग्रामीणों ने स्थानीय थाना में भी घटना की जानकारी दी. जब परिवार वाले पहुंचे तो दोनों ओर से बातचीत के बाद शादी करने को लेकर बॉन्ड बनाया गया. तब जाकर दोनों को छोड़ा गया. इस घटना के एक सप्ताह बाद आज प्रेमी जोड़े की आपसी सहमती से शादी करवा दी गई. पूरा मामले जिले के नौतन थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें- Jamui News: भाई की साली से होटल में मिलने पहुंचा था प्रेमी, लड़की के घरवालों ने पकड़कर करवा दी शादी
ग्रामीणों ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी: बैरिया इलाके के पटजिरवा माई स्थान पर दोनों परिवारों की सहमति से प्रेमी जोड़े की शादी हुई. पिछले हफ्ते दोनों प्रेमी जोड़े को गांव वालों ने आधी रात को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था और जमकर धुनाई की थी. ग्रामीणों ने इसकी सुचना पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई हुए प्रेमी राजकुमार मुखिया सहित तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाई थी. जहां दोनों पक्षों के द्वारा शादी करने की रजामंदी का कागजात बनवाकर छोड़ दिया गया था.
दोनों परिवार की सहमति से हुई शादी: घटना के एक सप्ताह बाद ग्रामीणों के दबाव और गांव के माहौल को देखते हुए दोनों परिवारों ने राजी खुशी से बुधवलिया निवासी प्रेमी राजकुमार मुखिया की शादी उसकी प्रेमिका से पटजिरवा माई स्थान पर संपन्न करवा दी. अब दोनों शादी के बंधन में बंधकर प्रेम पूर्वक जीवन जीने की कसमें खाईं. जहां उपस्थित दर्जनों परिजनों का आशिर्वाद मिला. इस तरह दोनों पक्षों के आपसी सहमति से प्रेमी प्रेमिका एक दुजे के हो गए.