बेतिया (नरकटियागंज): शिकारपुर थाना के टेढ़ी कुईया गांव में बोलेरो चोरी करने गए चोरों के वाहन को लोगों ने जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. इस मामले में बोलेरो मालिक रौशन कुमार सहनी ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौंपा है.
गाड़ी छोड़ चोर हुए फरार
चोरों ने रौशन की बोलेरो गाड़ी चोरी भी कर ली थी. लेकिन बोलेरो मालिक की नींद खुल गई और वो शोर मचाते हुए अपनी चोरी की गई बोलेरो का पीछा करने लगा. हो-हल्ला पर चोर भागते हुए उसकी बोलेरो को रास्ते में ही छोड़कर अपनी गाड़ी से भाग निकले.
थाना में दी गई सूचना
टेढ़ी कुइयां रेलवे ढाला बंद रहने के कारण चोर अपनी भी गाड़ी को रेलवे ढाला के पास ही छोड़कर गन्ने के खेत में भाग गए. जिसके बाद बोलेरो मालिक ने ग्रामीणों के सहयोग से चोरों की गाड़ी को पकड़ते हुए थाने को सूचना दी. उन्होंने बताया कि जब्त वाहन भी चोरी का प्रतीत हो रहा है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
चोरों की जब्त गाड़ी के नंबरों से उसके मालिक की पहचान की जा रही है. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार की रात टेढ़ी कुइया गांव में रौशन की गाड़ी चोरी करने की नीयत से तीन-चार की संख्या में चोर पहुंचे थे. चोर फोर्ड नामक गाड़ी से गए थे.
वाहन चोरी में शामिल चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारियों की टीम को लगाया गया है. गाड़ी को जब्त कर छानबीन की जा रही है.