ETV Bharat / state

शराबबंदी को ठेंगा : बगहा में SI का जाम छलकाने का वीडियो वायरल, जांच का आदेश - SI drinking video goes viral

बिहार में शराबबंदी बेअसर हो गया है. आम लोग तो दूर पुलिस के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी भी शराब पीने में पीछे नहीं हैं. हर रोज कोई न कोई पदाधिकारी का शराब पीते वीडियो वायरल होते रहता है. ताजा मामला बिहार (Bihar Latest News) के बगहा से आ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में एसआई का जाम छलकाने का वीडियो वायरल
बगहा में एसआई का जाम छलकाने का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 8:58 PM IST

बगहाः बिहार के बगहा (Bagaha Latest News) से एक पुलिस पदाधिकारी का शराब पीते हुए वीडियो वायरल (SI drinking video goes viral in Bagaha) हो रहा है. मामला जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. लौकरिया थाना का एसआई सुशील कुमार सिंह का शराब पीते वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. वहीं रामनगर एसडीपीओ मामले में वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः बिहार में शराबबंदी बेअसर..! कार्यालय में शराब पी रहे कैमूर उद्योग विभाग के जीएम गिरफ्तार

शराबबंदी की किरकिरीः जिला के लौकरिया थाने में पदस्थापित एसआई सुशील कुमार सिंह का शराब पीते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एसआई सुशील सिंह को शराब पीते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो से पुलिस प्रशासन व बिहार सरकार की पूर्ण शराबबंदी की किरकिरी हो रही है. लोगों में वीडियो वायरल चर्चा का विषय बन गया है.

एसडीपीओ को जांच के आदेशः लौकरिया थाना में पदस्थापित एसआई के वीडियो की की जवाबदेही रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम (Ramnagar SDPO Satyanarayan Ram) को बगहा एसपी किरण गोरख जाधव (Bagaha SP Kiran Gorakh Jadhav) ने सौंपी है. मामले में बगहा एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एसआई के शराब पीते वायरल वीडियो की जानकारी उन्हें भी है. सत्यता क्या है, इसकी जांच को लेकर रामनगर एसडीपीओ सतनारायण राम को निर्देश दिया गया है.

" एसआई का शराब पीते हुए वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. इसके बाद अगर मामला शराब का सही पाया जाता है तो एसआई सुशील कुमार सिंह पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.'' सत्यनारायण राम, एसडीपीओ, रामनगर

बगहाः बिहार के बगहा (Bagaha Latest News) से एक पुलिस पदाधिकारी का शराब पीते हुए वीडियो वायरल (SI drinking video goes viral in Bagaha) हो रहा है. मामला जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. लौकरिया थाना का एसआई सुशील कुमार सिंह का शराब पीते वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. वहीं रामनगर एसडीपीओ मामले में वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः बिहार में शराबबंदी बेअसर..! कार्यालय में शराब पी रहे कैमूर उद्योग विभाग के जीएम गिरफ्तार

शराबबंदी की किरकिरीः जिला के लौकरिया थाने में पदस्थापित एसआई सुशील कुमार सिंह का शराब पीते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एसआई सुशील सिंह को शराब पीते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो से पुलिस प्रशासन व बिहार सरकार की पूर्ण शराबबंदी की किरकिरी हो रही है. लोगों में वीडियो वायरल चर्चा का विषय बन गया है.

एसडीपीओ को जांच के आदेशः लौकरिया थाना में पदस्थापित एसआई के वीडियो की की जवाबदेही रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम (Ramnagar SDPO Satyanarayan Ram) को बगहा एसपी किरण गोरख जाधव (Bagaha SP Kiran Gorakh Jadhav) ने सौंपी है. मामले में बगहा एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एसआई के शराब पीते वायरल वीडियो की जानकारी उन्हें भी है. सत्यता क्या है, इसकी जांच को लेकर रामनगर एसडीपीओ सतनारायण राम को निर्देश दिया गया है.

" एसआई का शराब पीते हुए वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. इसके बाद अगर मामला शराब का सही पाया जाता है तो एसआई सुशील कुमार सिंह पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.'' सत्यनारायण राम, एसडीपीओ, रामनगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.