बेतिया: बिहार के बेतिया में भीड़ ने बाइक चोर की बेरहमी से पिटाई (Bike Theft in West Champaran) की है. जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा पंचायत में बाइक चोरी करते दो चोरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा. जबकि दो चोर भागने में सफल रहे. ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर दोनों चोरों की जबरदस्त धुनाई की है. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया. वहीं इन चोरों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: बेतिया: प्रशिक्षु डीएसपी ने शिकारपुर थाना की संभाली कमान, कहा- अपराधियों पर रहेगी पैनी नजर
बाइक चोर की धुनाई: दरअसल, चोरों को लौरिया थाना क्षेत्र में बरबिरो गांव निवासी इम्तियाज के घर रात्रि में बाइक चोरी करते पकड़ा गया था. जिसके बाद ग्रामीण वहां जुटे और रस्सी से बांधकर दोनों चोरों की जबरदस्त तरीके से धुनाई कर दी और लौरिया पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार चोरों ने इलाके में कई बाइक की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
बाइक चोरों की पहचान: पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की पहचान नन्दलाल कुमार (22 वर्ष) पिता (मदन साह) सिरीसीया ओपी क्षेत्र बडहरवा निवासी के रुप में किया है और दूसरे चोर की पहचान विजय पाल के 23 वर्षीय पुत्र रामबाबू कुमार के रुप में हुई है. जबकि घटनास्थल से फरार हुए चोरों की पहचान सिरिसिया ओपी क्षेत्र गरभुआ निवासी महेश साह के बेटे महेन्द्र साह (25 वर्ष) और रामजी राम के बेटे सूरज कुमार (20 वर्ष) के रुप में की गई है. वहीं पुलिस ने जिन चोरों को पकड़ा है. उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है. इन चोरों ने बाइक को लौरिया थाना क्षेत्र स्थित गोनौली डुमरा पंचायत के बेलवा मोड़ गांव से कुछ दिनों पहले चोरी की था.
पिटाई का वीडियो हुआ वायरल: बाइक चोरी के आरोप में युवक को बंधक बनाकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि चोरी के आरोप में युवक को पकड़कर रस्सी से बांधकर डंडे से उसकी पिटाई की जा रही है. मामले में लौरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. वायरल वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात सामने आती है तो जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त, अभियान चलाकर दुकानदारों से वसूला गया फाइन