बेतिया: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगामी 25 फरवरी को बेतिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय चंपारण दौरे पर पहुंचे और वहां पर कई लोगों को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया. वहीं नरकटियागंज में कई व्यवसायियों से मुलाकात की और कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया.
ये भी पढे़ं- अमित शाह का मिशन 2024ः सीमांचल में विवादित मुद्दे ना उठाकर महागठबंधन काे चौंकाया
बेतिया में कार्यक्रम की तैयारी: इस कार्यक्रम के लिए राज्यस्तरीय बीजेपी नेताओ ने पूरी ताकत झोंक दी है. ताकि बेतिया के इस कार्यक्रम में अप्रत्याशित भीड़ पहुंच सके. वहीं पूरी तरीके से अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना को लेकर नित्यानंद राय ने पूरी बागड़ोर संभाल रखी है. इसके तहत वे खुद ही चंपारण दौरे पर गए हुए हैं. वहीं, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वे विभिन्न क्षेत्रों का दौरे पर पहुंचे. साथ ही कई जगह पर लोगों और कारोबारियों से मिलते हुए नरकटियागंज हाई स्कूल चौक पर पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण: इन सारे कार्यक्रम के बाद राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और दोनों हाथों से नमन किया. इसके बाद सभी व्यवसायियों के पास से न्योता देकर अमित शाह के कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिली. पूरे शहर के व्यवसायियों से मिलकर 25 फरवरी को लौरिया आने का न्योता दिया है.
कई और कार्यक्रम में होंगे शामिल: आगामी 25 फरवरी को लौरिया स्थित उज्जैन हाई स्कूल मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही चंपारण की महान जनता से आशीर्वाद लेंगे. वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने के बाद नंदन गढ़ का भी दर्शन करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए बाल्मिकीनगर की जनता खुद तैयारी कर रही है. यह एक अनोखा और अनूठा अनुभव हुआ है.
"बेतिया के उज्जैन हाई स्कूल में 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का कार्यक्रम है. इसके लिए हमलोग एकजुट हैं. पूरी बीजेपी कार्यकर्ताओं की टीम इसमें अपनी भागीदारी पूरी तन्मयता के साथ दे रही है. इस कार्यक्रम के सफलता के लिए कई जगहों पर आम लोग भी कई तैयारियों में जुटे हैं. वहीं चंपारण की पूरी जनता से आशीर्वाद लेने के लिए अमित शाह जी का आगमन हो रहा है." नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्य गृह मंत्री