बेतिया(वाल्मीकिनगर): वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चंपापुर दोन नहर पथ चंपापुर में हादसा हुआ है. यहां एक टेंपो अनियंत्रित होकर दोन नहर में पलट गई. जिससे ड्राइवर सहित टेंपो में सवार महिलाएं और दो बच्चे जख्मी हो गए. वहीं ड्राइवर का पैर फ्रैक्चर बताया जाता है.
तेज गति के कारण पलटा टेम्पो
जानकारी के अनुसार, नौतनवा से टेंपो से फेंकनी देवी और दो महिलाएं, दो बच्चों के साथ संतपुर सोहरिया पंचायत के भागलपुर सोहरिया गांव में अपनी बेटी के यहां जा रहे थे. तभी टेंपो अनियंत्रित हो गया और तेज गति में होने के कारण दोन नहर में जा गिरा.
ग्रामीणों की सहायता से हो रहा है इलाज
घटना में घायल ड्राइवर और यात्रियों का इलाज ग्रामीणों के सहयोग से एक निजी क्लीनिक में जारी है. वहीं किसी भी पक्ष की तरफ से थाने में आवेदन नही दिया गया.