ETV Bharat / state

लंदन की हाउस ऑफ कॉमन में गूंजा जय श्री राम का नारा, राम के भजन पर झूमे ब्रिटिश नेता - बेतिया न्यूज

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश क्या, विदेश में भी आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. लंदन भी राममय नजर आ रहा है. लंदन के रेडियो जॉकी में काम करने वाली बेतिया की चंदा झा ने लंदन के हाउस ऑफ कॉमन में राम गीत गाकर सभी को खूब झुमाया है. इस दौरान सभी भगवा गमछे में भी नजर आए. पढ़ें पूरी खबर.

लंदन का हाउस ऑफ कॉमन हुआ राममय
लंदन का हाउस ऑफ कॉमन हुआ राममय
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 9:06 PM IST

देखें वीडियो

बेतिया: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब चंद दिन ही रह गए हैं. जैसे-जैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन करीब आ रहा है. राम भक्तों में उल्लास भी बढ़ता जा रहा है. देश हो या विदेश, हर जगह राम भक्तों में उल्लास देखने को मिल रहा है. भगवान श्री राम के प्रति राम भक्तों का प्रेम लंदन के हाउस ऑफ कॉमन में भी देखने को मिला.

लंदन का हाउस ऑफ कॉमन हुआ राममय: दरअसल हाउस ऑफ कॉमन में सनातन संस्था यूके की तरफ से युगपुरुष नामक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसमें राम के अयोध्या नगरी के बारे में संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. इस दौरान लंदन में रेडियो जॉकी में काम करने वाली, मिथिला को रिप्रेजेंट कर रही बेतिया की चंदा झा ने संगीत के माध्यम से रामगीत प्रस्तुत किया.

राम के गीत पर झूमे ब्रिटिश नेता: इस दौरान हाउस ऑफ कॉमन में बैठे सभी लोगों ने एक साथ गीत गाया. वहीं बच्चों ने भरतनाट्यम के द्वारा भगवान राम के बारे में बताया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री ब्रिटिश सांसद श्री बॉब ब्लैकमैन भी उपस्थित थे. उन्होंने भी भगवा गमछा ओढ़कर जय श्री राम के नारे लगाए. दरअसल इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सनातन और हिंदुत्व धर्म को बढ़ावा देना है.

लंदन का हाउस ऑफ कॉमन हुआ राममय
लंदन का हाउस ऑफ कॉमन हुआ राममय

हाउस ऑफ कॉमन में लगा 'जय श्री राम' का नारा: चंदा झा ने कहा कि लंदन के हाउस ऑफ कॉमन में राम का भजन गाने से पूरा वातावरण राममय हो गया. हर किसी के जुबान पर राम का नाम था और सभी लोग उनके गाये हुए गीत से झूम उठे. सभी ने उनके सुर में सुर मिलाया.

"हमेशा सनातन और हिंदू धर्म को बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए. हम लंदन में रहकर अयोध्या नहीं आ सकते हैं. लेकिन लंदन में ही राम के मंदिर में दीप जलाएंगे. हम सभी भारतीय पूजा पाठ करेंगे. लंदन में ही हम राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे गाना गाएंगे."- चंदा झा, लंदन की रेडियो जॉकी

युगपुरुष कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तृत किया नृत्य
युगपुरुष कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तृत किया नृत्य

सनातन संस्था यूके से जुड़ी हैं चंदा: बता दें की पश्चिमी चंपारण जिले के सिकटा प्रखंड स्थित बेहरी बनकटवा गांव की रहने वाली चंदा झा लंदन में रेडियो जॉकी में काम करती हैं. वह साथ में सनातन संस्था यूके से भी जुड़ी हुई है. उस संस्था में वह मिथिला को अपने संगीत के माध्यम से हमेशा रिप्रेजेंट करती हैं.

पढ़ें: बांका में नवनिर्मित राम दरबार मंदिर में प्रतिमा स्थापना को लेकर कलश यात्रा, 501 महिलाएं हुईं शामिल

भगवान राम के दर्शन के लिए 700km की पदयात्रा पर निकला प्रियांशु, कंधे पर केसरिया ध्वज लेकर निकला मिथिला का लाल

देखें वीडियो

बेतिया: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब चंद दिन ही रह गए हैं. जैसे-जैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन करीब आ रहा है. राम भक्तों में उल्लास भी बढ़ता जा रहा है. देश हो या विदेश, हर जगह राम भक्तों में उल्लास देखने को मिल रहा है. भगवान श्री राम के प्रति राम भक्तों का प्रेम लंदन के हाउस ऑफ कॉमन में भी देखने को मिला.

लंदन का हाउस ऑफ कॉमन हुआ राममय: दरअसल हाउस ऑफ कॉमन में सनातन संस्था यूके की तरफ से युगपुरुष नामक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसमें राम के अयोध्या नगरी के बारे में संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. इस दौरान लंदन में रेडियो जॉकी में काम करने वाली, मिथिला को रिप्रेजेंट कर रही बेतिया की चंदा झा ने संगीत के माध्यम से रामगीत प्रस्तुत किया.

राम के गीत पर झूमे ब्रिटिश नेता: इस दौरान हाउस ऑफ कॉमन में बैठे सभी लोगों ने एक साथ गीत गाया. वहीं बच्चों ने भरतनाट्यम के द्वारा भगवान राम के बारे में बताया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री ब्रिटिश सांसद श्री बॉब ब्लैकमैन भी उपस्थित थे. उन्होंने भी भगवा गमछा ओढ़कर जय श्री राम के नारे लगाए. दरअसल इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सनातन और हिंदुत्व धर्म को बढ़ावा देना है.

लंदन का हाउस ऑफ कॉमन हुआ राममय
लंदन का हाउस ऑफ कॉमन हुआ राममय

हाउस ऑफ कॉमन में लगा 'जय श्री राम' का नारा: चंदा झा ने कहा कि लंदन के हाउस ऑफ कॉमन में राम का भजन गाने से पूरा वातावरण राममय हो गया. हर किसी के जुबान पर राम का नाम था और सभी लोग उनके गाये हुए गीत से झूम उठे. सभी ने उनके सुर में सुर मिलाया.

"हमेशा सनातन और हिंदू धर्म को बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए. हम लंदन में रहकर अयोध्या नहीं आ सकते हैं. लेकिन लंदन में ही राम के मंदिर में दीप जलाएंगे. हम सभी भारतीय पूजा पाठ करेंगे. लंदन में ही हम राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे गाना गाएंगे."- चंदा झा, लंदन की रेडियो जॉकी

युगपुरुष कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तृत किया नृत्य
युगपुरुष कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तृत किया नृत्य

सनातन संस्था यूके से जुड़ी हैं चंदा: बता दें की पश्चिमी चंपारण जिले के सिकटा प्रखंड स्थित बेहरी बनकटवा गांव की रहने वाली चंदा झा लंदन में रेडियो जॉकी में काम करती हैं. वह साथ में सनातन संस्था यूके से भी जुड़ी हुई है. उस संस्था में वह मिथिला को अपने संगीत के माध्यम से हमेशा रिप्रेजेंट करती हैं.

पढ़ें: बांका में नवनिर्मित राम दरबार मंदिर में प्रतिमा स्थापना को लेकर कलश यात्रा, 501 महिलाएं हुईं शामिल

भगवान राम के दर्शन के लिए 700km की पदयात्रा पर निकला प्रियांशु, कंधे पर केसरिया ध्वज लेकर निकला मिथिला का लाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.