बेतिया: जिले के ठकरहियां गांव में गुटखा देने से मना करने पर दुकानदार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं इसकी सूचना मिलते ही एएसडीएम सरफराज नवाज एसडीपीओ कैलाश प्रसाद मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुस्तुफा देवान की किराने की दुकान है. वहीं शाम के समय लगभग 6 बजे गांव के ही रंजन तिवारी और बंटी तिवारी शराब के नशे की हालत में गुटखा लेने पहुंचे. दुकानदार के गुटखा न होने की बात कहने पर दोनों आगबबूला हो गए और दुकानदार को भलाबुरा कहने लगे. इस बात को लेकर दोनों व्यक्तियों और दुकानदार के बीच गाली-गलौच होने लगा. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों मारपीट भी शुरू हो गयी.
तीन लोग जख्मी
इस घटना का बीचबचाव करने पहुंचे दुकानदार मुस्तफा देवान के बेटे, भतीजा और बेटी समेत तीन लोग जख्मी हो गए. इस दौरान दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर दलबल के साथ थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस बल और बीएसएफ जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए. थानाध्यक्ष ने अपने सूझ-बूझ से मामले पर काबू पाया.
शांति समिति की बैठक कर मामले को निपटाया
एएसडीएम सरफराज नवाज, एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, धनहा इस्पेक्टर चंद्रशेखर चौहान, धनहा एसओ शम्भूशरण गुप्ता, भितहा एसओ मनोरंजन चौधरी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. वहीं आरोपी दोनों युवकों पर कार्रवाई की बात कही गई है. इस शांति समिति की बैठक में उपस्थित दोनों पक्षों के लोगों ने आपसी सहमति जताई और भाईचारा के साथ रहने की बात कही. इस मौके पर प्रमुख राघवेन्द्र सिंह, समाजसेवी कृष्णमुरारी तिवारी, वीरेंद्र तिवारी अन्य लोग उपस्थित रहे.