बेतिया: जिले में करंट लगने से पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए. आनन-फानन में पांचों को उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, तीन की हालत गंभीर है.
मामला बेतिया के कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र का है. यहां एक घर निर्माण में छत की ढलाई का काम किया जा रहा था. इस दौरान ढलाई मशीन में अचानक करंट उतर आया. मशीन में उतरे करंट की चपेट में आकर पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए. इलाज के दौरान दो की मौत हो गई. वहीं, मौके से मकान मालिक और ठेकेदार फरार हो निकले हैं.
की जा रही कार्रवाई
मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि ठेकेदार और मकान मालिक की तलाश की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल, मकान निर्माण का काम रोक दिया गया है. सभी मजदूर मझौलिया के लालगढ़ पंचायत के रहने वाले हैं.