पश्चिम चंपारणा(वाल्मीकिनगर): नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. धनहा थाना क्षेत्र के खालवा पट्टी गांव से इनकी गिरफ्तारी की गई है. धनहा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
नौकरी के नाम पर युवकों को गुमराह करके पैसे की वसूली कर रहे दो लोगों को धनहा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. यूपी के खलीलाबाद निवासी प्रेमनाथ मौर्य और पडरौना निवासी नंदकिशोर कुमार नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से पैसे की डिमांड करते थे. बताया जा रहा है कि आधा दर्जन युवकों से इन लोगों ने पैसे की वसूली की थी. मंगलवार को और युवकों से पैसा लेने आये थे. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा से 22 मानव खोपड़ी और 48 हड्डियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान
भेजा गया जेल
धनहा थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.