बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मधुबनी प्रखंड के राजकीय उत्क्रमिक माध्यमिक विद्यालय तमकुहा में खिचड़ी के विवाद को लेकर दो शिक्षकों में मारपीट (Two Teachers Fight Over Mid Day Meal) हो गई. दोनों शिक्षकों के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए अन्य शिक्षकों ने मामले को शांत कराया. शिक्षकों के बीच विवाद की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई. इस मामले में बीईओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें-VIRAL VIDEO: सारण का सरकारी स्कूल अखाड़ा में तब्दील, दो शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट
मध्याह्न भोजन को लेकर दो शिक्षकों में मारपीट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधुबनी प्रखंड के तमकुहा स्थित राजकीय माध्यमिक मॉडल विद्यालय में खिचड़ी कम पड़ गई. इस बात को लेकर दो शिक्षकों में ऐसा विवाद हुआ कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई. दो शिक्षकों के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए विद्यालय के बच्चे भी घबरा गए. किसी तरह अन्य शिक्षकों ने मामले को शान्त कराया. इसके बाद भी घण्टों तक दोनों शिक्षकों के बीच तू-तू मैं-मैं होती रही.
प्रधानाध्यापक ने बीईओ को दी घटना की जानकारी: जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश पासवान द्वारा ललन कुशवाहा को एमडीएम प्रभारी बनाया गया था. वहीं, मध्याह्न भोजन के दौरान कुछ बच्चों को फल नहीं मिला. इसके साथ ही बच्चों के खिचड़ी के साथ चोखा कम पड़ गया था. जिसपर शिक्षक वकील सिंह द्वारा नाराजगी जताई गई. उसके बाद ललन कुशवाहा और वकील सिंह में बातों-बातों में मारपीट हो गई.
बीईओ ने की मामले की जांच: विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने दो शिक्षकों के बीच विवाद की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी को दी. सूचना मिलने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुबोध कुमार विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की. इस दौरान उन्होंने बच्चों से भी पूछताछ की. जांच के बाद उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई है और जांच कर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है. उन्होंने कहा कि जो दोषी होंगे उनपर दंडात्मक कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-एल्बेंडाजोल दवा खाकर बीमार हो गए दर्जनों बच्चे, नाराज परिजनों ने शिक्षकों के साथ की मारपीट