बेतिया (बगहा): पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र से कीमती लकड़ियों की अवैध कटाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में वन विभाग ने दो लकड़ी तस्करों को पेड़ काटते गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लकड़ी काटने के औजार बरामद हुए हैं. दोनों तस्करों को वन अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है. उनके साथ के अन्य तस्कर फरार होने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- बेतिया में धारदार हथियार से युवक की हत्या, जांच के लिए बुलाई गई डॉग स्क्वायड की टीम
मदनपुर रेंज में सागवान के साथ तस्कर गिरफ्तार
दोनों तस्करों की गिरफ्तारी मदनपुर वन क्षेत्र के कक्ष संख्या एम चार से हुई. वे कीमती लकड़ी सागवान के साथ पकड़े गए. दोनों की पहचान लौकरिया थाना क्षेत्र के अड़गड़ना निवासी राजेश पटेल और विपिन कुमार के रूप में हुई. वहीं, गोनौली वनक्षेत्र के चम्पापुर गांव के समीप जंगल से काटा गया 8 पीस लकड़ी (जो 4 फीट मोटा और 7 फीट लम्बा था) बरामद हुआ. यहां वनकर्मियों को देख तस्कर फरार हो गए.
मदनपुर वन क्षेत्र के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा "गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर प्रतिबंधित कीमती लकड़ी सागवान काट रहे हैं. वनपाल शत्रुघ्न प्रसाद के नेतृत्व में वनकर्मियों ने छापेमारी की. काटे गए सागवान लकड़ी के साथ दोनों तस्करों को पकड़ लिया गया. कुछ अन्य तस्कर फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए वनकर्मी छापेमारी कर रहे हैं."