बेतिया(वाल्मीकिनगर): वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से लकड़ियों की तस्करी का कारोबार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. जंगल क्षेत्र के किसी ना किसी तरफ रोजाना लकड़ियों की तस्करी चल ही रही है. नतीजन जंगल से कीमती लकड़ियों की संख्या कम होती जा रही है.
वनकर्मियों की टीम ने की छापेमारी
वनक्षेत्र अधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि वन अपराधी शीशम के पेड़ को काट कर उसे गुल्ली बना कर तस्करी के लिए ले जा रहे हैं. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनपाल शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और नौरंगिया उपखंडों वनरक्षी पिंटू कुमार के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम ने वन कक्ष संख्या एम 17 में छापेमारी की.
दो वन तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान तीन अदद शीशम लकड़ी के साथ दो वन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के सेमरीडीह निवासी उमेश बीन, अखिलेश बीन को नामजद कर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
फरार अपराधी पर मामला दर्ज
रेंजर ने बताया कि गिरफ्तार वन अपराधी के निशानदेही पर मौके से फरार वन अपराधी सुरेन्द्र बीन, काशी बीन, प्रदीप बीन, उमेश बीन, धमेन्द्र बीन सभी ग्राम सेमरीडीह थाना वाल्मीकि नगर पश्चिम चम्पारण के निवासी हैं. फरार वन अपराधी पर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.