बेतिया: जिले के जगजीवन नगर में घर की दीवार गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. दोनों बहन घर के बाहर खेल रही थी तभी घर की दीवार गिर गई और दोनों बच्चियां उसमें दब गई. हालांकि, दोनों को लेकर परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
दीवार गिरने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि जगजीवन नगर के झुन्ना राउत की बेटी काजल कुमारी 13 वर्ष और चांदनी कुमारी 10 वर्ष घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान घर के एक ओर की दीवार अचानक गिर गई. जिसमें दोनों बहने दब गई. जिसके बाद परिजन उन्हे आस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह मकान काफी पुराना था. जिसके कारण अचानक मकान की दीवार गिर गई. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और किसी तरह दोनों को मलबे के अंदर से निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.