बेतिया: बिहार के बेतिया में सड़क हादसा हुआ है. मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया गांव में ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति के घर में बेटे की शादी होने वाली थी. जबकि पिता की मौत के बाद पूरे घर में मातम का माहौल हो गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. वहीं मामले की छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़ें - अज्ञात टेंकलोरी ने साइकिल सवार को रौंदा, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत: यह सड़क हादसा जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया गांव की है. जहां देर रात मझौलिया चीनी मिल से ट्रैक्टर से गन्ना गिराने के बाद वापस घर लौट रहा था. उसी समय अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक के साथ गाड़ी मालिक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया गांव निवासी शंभू शाह और सुरेश महतो के रुप में हुई है.
शव को जीएमसीएच भेजा गया: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. जानकारी यह भी मिली है कि ट्रैक्टर मालिक शंभू शाह के घर में बेटे की शादी 22 फरवरी को होने वाली थी. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा कुहासे के कारण हुई है.
"चालक घर में आया और हमारे पापा को लेकर गन्ना मिल में जबरदस्ती लेकर चला गया कि ज्यादा सामान है, चलिए. वहां मिल में सामान गिराकर वापस लौट जाएंगे. वापस आते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और सड़क पर पलट गया. जिसमें हमारे पापा और चालक दोनों की मौत हो गई". - अनुप कुमार, मृतक का बेटा
यह भी पढ़ें - पटना में दर्दनाक हादसा, पालीगंज में बालू लदे ट्रैक्टर पलटने से 3 मजदूरों की मौत