पश्चिमी चंपारण: जिले में तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर दिया है. साथ ही 2 बकरियों को भी अपना निवाला बना लिया. गंभीर हालत में दोनों व्यक्तियों का इलाज जारी है. स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंतकर तेंदुए को पकड़ लिया है.
जानकारी के मुताबिक गोनौली वनक्षेत्र अंतर्गत धन्गडहिया गांव के दो लोग क्वारंटीन की अवधि पूरी कर रहे थे. इस दौरान उनके घर में एक तेंदुआ घुस आया. जब वे 14 दिनों बाद घर लौटे तो पलंग के नीचे छिपे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. इससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए. इसके बाद तेंदुए ने 2 बकरियों को भी निगल लिया.
तेंदुआ की खबर से अफरा-तफरी
इन दिनों लॉकडाउन के कारण जंगली जानवरों के रिहायशी इलाके में घुसने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी क्रम में वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के जंगल से भटकता हुआ तेंदुआ गांव में घुस आया. जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. लोग चीखने-चिल्लाने लगे इस दौरान 2 लोग तेंदुए का शिकार हो गए और बुरी तरह घायल हो गए.
घायलों का इलाज जारी
घायल बृजेश उरांव की मानें तो वो घर मे घुसे तो चारपाई के नीचे तेंदुआ बैठा हुआ था. उन्हें लगा कि बिल्ली बैठी है. जैसे ही उन्होंने उसे भगाने की कोशिश की तो तेंदुआ ने हमला बोल दिया और वे जख्मी हो गए. फिलहाल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
क्वारंटीन सेंटर से आये थे घर
जिला परिषद मोतीलाल साह ने बताया कि जिन 2 लोगों को तेंदुआ ने जख्मी किया है वे क्वारंटीन सेंटर से 14 दिन पूरा कर घर पहुंचे थे. हालांकि, सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 7 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर तेंदुए को पकड़ लिया और उसे विटीआर के जंगल मे छोड़ दिया गया. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान रिहायशी इलाके में तेंदुआ घुसने की यह चौथी घटना है.