बेतिया: जिले के लौरिया-बगहा NH-727 के सिरकहिया मोड़ के पास दो बाइक सवार युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से बगहा की तरफ से लौरिया आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
चौतरवा थानाक्षेत्र के रहने वाले थे मृतक
घटना लौरिया-बगहा NH-727 के सिरकहिया मोड़ के पास की है, जहां दो बाइक सवार युवक सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत दोनों युवकों की पहचान शिवा दास, पिता स्व. विमल दास और पिंटू राव, पिता मोती राव चौतरवा थानाक्षेत्र के परसौनी बंगाली कॉलोनी निवासी के रूप में हुई है.
किसी हालत में नहीं बक्शा जाएगा दोषी
घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को बेतिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लौरिया थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने कहा कि अज्ञात वाहन के बारे में पता लगाया जा रहा है. दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.