बेतिया: नरकटियागंज में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक संदीप गोल्डी ने शिकारपुर थाना की कमान संभाल ली. प्रशिक्षु डीएसपी शिकारपुर थानाध्यक्ष के रुप में कुछ दिनों के लिए काम करेंगे.
योगदान देने के बाद ही प्रशिक्षु डीएसपी ने थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई कांडों की जानकारी के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कानून व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रणनीति भी बनाई है.
ये भी पढ़ें: जमीनी हकीकत: नल तो है, जल का दर्शन तक नहीं होता
प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह शिकारपुर थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने कहा कि शरारती तत्वों और अपराधियों पर पैनी नजर रहेगी. पहले ही दिन उन्होंने थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों को रात्रि गश्ती बढ़ाने, वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध शराब कारोबारियों की हर गतिविधियों पर नजर रख उनपर नकेल कसने का निर्देश दिया.