बेतिया: पर्यटकों को लुभाने और उनकी संख्या बढ़ाने के लिहाज से वाल्मीकिनगर टूरिज्म स्थल को बेहतर सुख सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इसी उद्देश्य से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पटना से वाल्मीकिनगर के लिए टूरिस्ट बस सेवा पैकेज का शुभारंभ किया. अब पर्यटक शनिवार को पटना से वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने आएंगे और काफी किफायती दर पर इको टूरिज्म स्थल का भ्रमण कर रविवार को वापस लौट जाएंगे.
इको पार्क और पाथवे का किया भ्रमण
विशेष तौर पर पर्यटन का औपचारिक शुभारंभ करने अपने दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने अहले सुबह विटीआर के पर्यटन स्थलों खासकर नरदेवी, वाल्मीकि आश्रम, जटाशंकर स्थान और कौलेश्वर स्थान का दर्शन जंगल सफारी सेवा से की. साथ ही उन्होंने कौलेश्वर झूला और इको पार्क सहित गंडक नदी किनारे बने पाथवे का भी भ्रमण किया.
पटना से टूरिस्ट बस पैकेज सेवा
यहां उपस्थित राजधानी के पत्रकारों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने घोषणा की कि अगले सप्ताह से पटना से वाल्मीकिनगर पर्यटन स्थल के लिए टूरिस्ट बस पैकेज सेवा का शुभारंभ वन विभाग और पर्यटन विभाग के तत्वाधान में किया जाएगा. किफायती दर पर शुरू किए जा रहे इस पैकेज सेवा के तहत पर्यटक पटना से शनिवार को वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे और फिर रविवार को वापस लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: पूर्व CM मांझी ने महात्मा गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
कन्वेंशनल सेंटर का होगा निर्माण
सुशील मोदी ने कहा कि पर्यटकों की सुविधाओं के लिहाज से और भी कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. जिससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सके. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में राजगीर की तर्ज पर एक कन्वेंशनल सेंटर बनाया जाएगा. साथ ही छात्र-छात्राओं को वन्य जीवों की विस्तृत जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से इंटरप्रेटेशन सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा.