ETV Bharat / state

बेतिया: विशुनपुरवा टोल प्लाजा पर ट्रैक्टर मालिकों से नहीं लिया जायेगा रोड टैक्स, जारी हुआ निर्देश

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 12:33 PM IST

डीएम कुंदन कुमार ने प्राधिकार एजेंसी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. जारी निर्देश में कहा गया है कि अब ट्रैक्टर मालिकों से रोड टैक्स नहीं लेना है. साथ ही इससे संबंधित सूचना को फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित भी किया जाए.

toll tax
toll tax

बेतिया: एनएच 28-बी के विशुनपुरवा टोल प्लाजा पर एन.एच. प्राधिकार एजेंसी की ओर से विभिन्न वाहनों से रोड टैक्स की वसूली की जा रही है. रोड टैक्स वसूली के दौरान ट्रैक्टर मालिकों से भी रोड टैक्स की वसूली की गई. इसके बाद जिला प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई व वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया. इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने परियोजना कार्यालय, मोतिहारी को विशुनपुरवा टोल प्लाजा पर कार्यरत प्राधिकार एजेंसी को ट्रैक्टर मालिकों से रोड टैक्स नहीं लेने का निर्देश दिया गया है.

परियोजना कार्यालय, मोतिहारी की ओर से दो मोबाईल नंबर- 8287487811 और 9614774102 जारी किया गया है. इन नंबरों पर संबंधित किसान टोल प्लाजा से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि प्राप्त शिकायतों के आलोक में त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

क्या कहते हैं डीएम
बेतिया के डीएम कुंदन कुमार ने प्राधिकार एजेंसी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. जारी निर्देश में कहा गया है कि अब ट्रैक्टर मालिकों से रोड टैक्स नहीं लेना है. साथ ही इससे संबंधित सूचना को फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित भी किया जाए. उन्होंने प्राधिकार एजेंसी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जारी किये गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. वहीं, उप विकास आयुक्त, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है.

बेतिया: एनएच 28-बी के विशुनपुरवा टोल प्लाजा पर एन.एच. प्राधिकार एजेंसी की ओर से विभिन्न वाहनों से रोड टैक्स की वसूली की जा रही है. रोड टैक्स वसूली के दौरान ट्रैक्टर मालिकों से भी रोड टैक्स की वसूली की गई. इसके बाद जिला प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई व वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया. इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने परियोजना कार्यालय, मोतिहारी को विशुनपुरवा टोल प्लाजा पर कार्यरत प्राधिकार एजेंसी को ट्रैक्टर मालिकों से रोड टैक्स नहीं लेने का निर्देश दिया गया है.

परियोजना कार्यालय, मोतिहारी की ओर से दो मोबाईल नंबर- 8287487811 और 9614774102 जारी किया गया है. इन नंबरों पर संबंधित किसान टोल प्लाजा से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि प्राप्त शिकायतों के आलोक में त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

क्या कहते हैं डीएम
बेतिया के डीएम कुंदन कुमार ने प्राधिकार एजेंसी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. जारी निर्देश में कहा गया है कि अब ट्रैक्टर मालिकों से रोड टैक्स नहीं लेना है. साथ ही इससे संबंधित सूचना को फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित भी किया जाए. उन्होंने प्राधिकार एजेंसी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जारी किये गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. वहीं, उप विकास आयुक्त, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.