ETV Bharat / state

अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली तक वंदे भारत चलाने की मांग, पीएम मोदी को सीएम नीतीश ने लिखा खत - Demand for train to Sitamarhi - DEMAND FOR TRAIN TO SITAMARHI

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर की तर्ज पर बिहार में सीता की जन्म भूमि सीतामढ़ी के पुनौरा धाम के विकास की बात कही गई है. इसके तहत अयोध्या से सीतामढ़ी तक एक वंदे भारत ट्रेन का परिचलान शुरू करने का आग्रह किया गया है. ये भी पढ़ें

नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2024, 10:39 PM IST

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने और पुनौरा धाम के लिए सड़क एवं रेल सम्पर्क स्थापित करने का अनुरोध किया है. पुनौरा धाम, सीतामढ़ी जिले में स्थित सीता माता की जन्मस्थली है. सीएम ऑफिस से रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, नीतीश ने पीएम को चिठ्ठी लिखकर अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित मंत्रालय को निर्देश देने का आग्रह किया.

अयोध्या से सीतामढ़ी वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग: उन्होंने साथ ही प्रधानमंत्री से यह भी आग्रह किया कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के लिए रेल मंत्रालय को निर्देश दिया जाए. नीतीश कुमार ने चिठ्ठी में लिखा कि इस मार्ग के बन जाने से भक्तों को यूपी के अयोध्या के साथ ही माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी.

सीतामढ़ी के पुनौरा धाम
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम (ETV Bharat)

मां सीता के मंदिर का हो रहा सौंदर्यीकरण: पत्र के मुताबिक भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या की तरह ही माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम का भी विशाल धार्मिक महत्व है. बिहार सरकार द्वारा यहां पर 50 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर पुनौरा धाम अन्तर्गत मां सीता के मंदिर परिसर के विस्तार एवं सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया है.

ट्रेन चलाने की मांग: नीतीश कुमार ने चिठ्ठी में लिखा कि यह संतोष का विषय है कि भारत सरकार द्वारा अयोध्या से सीतामढ़ी तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण के कार्य किये जा रहे हैं. इस मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां सीता के जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी. नीतीश ने मार्ग को शीघ्र पूर्ण किये जाने के लिए संबंधित मंत्रालय को आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया.

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने और पुनौरा धाम के लिए सड़क एवं रेल सम्पर्क स्थापित करने का अनुरोध किया है. पुनौरा धाम, सीतामढ़ी जिले में स्थित सीता माता की जन्मस्थली है. सीएम ऑफिस से रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, नीतीश ने पीएम को चिठ्ठी लिखकर अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित मंत्रालय को निर्देश देने का आग्रह किया.

अयोध्या से सीतामढ़ी वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग: उन्होंने साथ ही प्रधानमंत्री से यह भी आग्रह किया कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के लिए रेल मंत्रालय को निर्देश दिया जाए. नीतीश कुमार ने चिठ्ठी में लिखा कि इस मार्ग के बन जाने से भक्तों को यूपी के अयोध्या के साथ ही माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी.

सीतामढ़ी के पुनौरा धाम
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम (ETV Bharat)

मां सीता के मंदिर का हो रहा सौंदर्यीकरण: पत्र के मुताबिक भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या की तरह ही माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम का भी विशाल धार्मिक महत्व है. बिहार सरकार द्वारा यहां पर 50 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर पुनौरा धाम अन्तर्गत मां सीता के मंदिर परिसर के विस्तार एवं सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया है.

ट्रेन चलाने की मांग: नीतीश कुमार ने चिठ्ठी में लिखा कि यह संतोष का विषय है कि भारत सरकार द्वारा अयोध्या से सीतामढ़ी तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण के कार्य किये जा रहे हैं. इस मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां सीता के जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी. नीतीश ने मार्ग को शीघ्र पूर्ण किये जाने के लिए संबंधित मंत्रालय को आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया.

ये भी पढ़ें

अयोध्या से सीतामढ़ी पहुंची भगवान राम की बारात, बड़ी संख्या में जुटे भक्त

पुनौरा धाम के विकास को लेकर CM नीतीश एक्टिव, बोले- माता जानकी मंदिर का पुनर्विकास कार्य भव्य ढंग से करायें - Punaura Dham

'विश्व के मानचित्र पर होगा पुनौरा धाम', सीतामढ़ी के लोगों से NDA कैंडिडेट देवेश चंद्र ठाकुर का वादा - Lok Sabha Election 2024

'जीविका' ने बदल दी ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी', खुद तो उद्यमी बनीं ही.. परिवार को भी किया सशक्त - JEEVIKA BIHAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.