बांका: बिहार के बांका जिला के अमरपुर में साइबर ठग ने पैसा निकालने के लिए एटीएम गये युवक से ठगी कर ली. उसके खाते से 23 हजार 500 रुपये निकाल लिये. घटना रविवार शाम की है. पीड़ित युवक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के जानकीपुर गांव के अंकुश कुमार के रूप में की गयी. बाजार से सामान खरीदने के लिए एटीएम से पैसा निकालने आया था, तभी वह जालसाज का शिकार हो गया.
क्या है मामलाः पीड़ित युवक ने बताया कि एटीएम से पैसा निकालने गया था. तभी पीछे से दो युवक ने पैसा निकालने में मदद करने का झांसा देते हुए उससे एटीएम कार्ड ले लिया. थोड़ी देर बाद एक पर्ची पकड़ाते हुए बोला कि एटीएम में पैसा नहीं है. कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर पैसा निकलने का मैसेज आया. उसने फिर से एटीएम जाकर जब स्टेटमेंट निकाला तो उसके खाते से सारे पैसे निकाल लिये गये थे.
"अमरपुर में एटीएम से पैसे निकालने गये युवक से ठगी करने के बाबत कोई आवेदन नहीं मिला है. अगर पीड़ित युवक शिकायत करता है तो मामले की जांच की जाएगी."- विक्की कुमार, प्रभारी थाना अध्यक्ष
इन बातों का रखें ध्यानः साइबर ठगी से बचने के लिए हमेशा अपने एटीएम कार्ड और पिन का विशेष ध्यान रखें. किसी अनजान व्यक्ति को एटीएम कार्ड न दें और न ही किसी के सामने पिन दर्ज करें. अगर एटीएम से पैसे निकालने में समस्या हो रही हो, तो बैंक से संपर्क करें. किसी अनजान व्यक्ति से मदद न लें. इसके अलावा, ट्रांजेक्शन पूरी होने पर हमेशा रसीद की जांच करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना बैंक और स्थानीय प्रशासन को दें.
इसे भी पढ़ेंः नवगछिया ACJM के अकाउंट से साइबर ठगों ने उड़ाए 8.49 लाख, जानिए कैसे हुआ फर्जीवाड़ा - Cyber fraud
इसे भी पढ़ेंः क्या आपने कोरोना वैक्सीन ली है? सवाल पर भूलकर भी ना दबाएं एक या दो का बटन, नहीं तो पीटते रह जाएंगे माथा - Cyber fraud