बेतिया: लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत नौतन प्रखंड के डबरिया पंचायत में बने शौचालयों का अभी एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है. उससे पहले ही यह पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं. सरकार की इतनी बड़ी योजना में इतनी बड़ी लापरवाही इस बात का सबूत है कि इस लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत बने शौचालय में कितनी बड़ी लूट हुई है. यह हम नहीं बल्कि यहां ध्वस्त पड़े शौचालयों की तस्वीरें बोल रही हैं.
प्रखंड के एक नहीं दर्जनों शौचालय अपनी बदहाली के आंसू रो रहे हैं. वहीं, एक साल के अंदर इनकी इस बदहाली पर निर्माण कार्य में हुई धांधली का अनुमान लगाया जा सकता है. प्रखंड में किसी के घर नहीं बल्कि सड़क और गड्ढों में शौचालय बनाए गए हैं. शौचालय बनने की प्रक्रिया होती है तो लाभुक के घर की रसीद लगती है. लेकिन यहां शौचालय और किसी के नाम पर बनाए गए हैं और राशि उसकी राशि का बंदर बांट किया गया है.
होगी जांच- डीडीसी
ग्रामीणों की माने तो उनके अकाउंट में पैसे आए थे. लेकिन घर में शौचालय न होने के कारण उनसे रुपयों को वापस ले लिया गया. वहीं, जब शौचालय की तस्वीर जिले के डीडीसी रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह को दिखाई गई तो उन्होंने ईटीवी भारत को शुक्रिया कहा, उन्होंने कहा कि आप के माध्यम से यह जानकारी मिली है.
डीडीसी ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए नौतन बीडीओ को बोल दिया है. जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी.
खुले में शौच मुक्त के लिए चलाए गए हर घर शौचालय योजना डबरिया पंचायत में खोखले साबित हुई है. यहां बने हुए शौचालय में लूट तो हुई है, साथ ही साथ वहां बने शौचालय भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं. ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि डबरिया में बने शौचालय इतनी जल्दी कैसे ध्वस्त हो गए और इन शौचालय के निर्माण कार्य में हुई लूट खसोट का जिम्मेवार कौन है ?