पश्चिम चंपारण: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां दो बाइक की टक्कर हो गई. घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना नरकटियागंज बल्थर मुख्य मार्ग स्थित शिकारपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी चौक के पास की है.
बाइक चालक को आई गंभीर चोट
बताया जा रहा है कि दोनों बाइक एक दूसरे के सामने आ गई. तेज रफ्तार के कारण दोनों बाइक में टक्कर हो गई. घटना में बाइक चालक अनिल कुमार व रुषा खातून को भी गंभीर चोटें आई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक इलाज करके दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.